नई दिल्लीः नोएडा में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। मीट की दुकान पर मीट लेने गए दो लोगों में विवाद इतना बढ़ गया कि एक ने दूसरे पर चाकू से वार कर उसकी जान ले ली। इस हत्या से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। ये पूरी घटना सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के सोरखा गांव की है।
पुलिस के अनुसार, गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे वह बीकानेर स्वीट्स के सामने बिस्मिल्लाह चिकन प्वाइंट पर गया था। वहां मौजूद एक युवक (दूसरे ग्राहक) से उसकी कहासुनी हो गई। युवक ने मीट काटने वाले चाकू से उसके पेट पर कई वार किए। जान बचाने के लिए वह घायल अवस्था में दुकान से बाहर भागा। पेट से बह रहे खून को रोकने की कोशिश में वह करीब 10 मीटर दूर पुलिया पर बैठ गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपी युवक चाकू लेकर उसके पीछे दौड़ता हुआ आया। उस पर फिर से चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। वह खून से लथपथ होकर चौराहे पर गिर गया। उसके बाद आरोपी वापस दुकान पर गया। वहां से मीट उठाकर पैदल ही फरार हो गया।
तिराहे की पुलिया पर लहूलुहान हालत में पड़ा शहजाद लोगों से अस्पताल ले जाने की गुहार लगाता रहा, लेकिन लोग वीडियो बनाते रहे। लोगों की आंखों के सामने ही शहजाद ने दम तोड़ दिया। डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी सलमा की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को पकड़ने के लिए टीम लगी हैं। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। आरोपी की गिरफ्तारी से ही पता चलेगा शहजाद से झगड़ा किस बात को लेकर हुआ।
ये भी पढ़ेंः- मेरा पोता चला गया लेकिन इस बच्ची को बचा लूंगी! झांसी अग्निकांड में किसी और की लाडली को बचा लाई ये महिला
Jhansi Medical College Fire : आग लगने के बाद नहीं बजा अलार्म, खिड़की से अंदर गये दमकलकर्मी
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…