नई दिल्ली: हैरान कर देने वाला ये मामला मध्य प्रदेश के इंदौर से सामने आया है जहां BBA की पढ़ाई करने वाले एक छात्र ने खुद को ही किडनैप करने की साजिश रची. छात्र ने ये नाटक अपनी गर्लफ्रेंड को पार्टी देने के लिए रचा था जिसने अपने पिता से फिरौती के 50 हजार रुपए मांगे. हालांकि पुलिस के हरकत में आने पर इस पूरे झूटे अपहरण कांड का खुलासा हुआ.
जानकारी के अनुसार सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी ने अपने दोस्तों को अपनी जन्मदिन की पार्टी देने के लिए ये पूरी साजिश रची. वह पैसों का इंतज़ाम नहीं कर पा रहा था इसलिए उसने फर्जी अपहरण कांड रचा. पुलिस ने मामले का खुलासा होने के बाद संबंधित धाराओं में केस दर्ज़ कर लिया है. इंदौर के DCP अभिषेक आनंद के अनुसार आरोपी छात्र के पिता ने इस मामले में 30 जुलाई को शिकायत दर्ज़ की थी.
शिकायतकर्ता के अनुसार उनका बेटा आयुष देवास में बीबीए की पढ़ाई कर रहा है जो हाल ही में कोचिंग की पढाई के लिए इंदौर आया था. 30 जुलाई की शाम को उनके बेटे ने उन्हें फ़ोन कर बताया कि उसे कुछ लोगों द्वारा उसका पीछा किए जाने का शक है. बस इतना कहते ही उसका फ़ोन बंद हो गया और उसी के फ़ोन से थोड़ी देर बाद एक वीडियो कॉल आया जिसमें उनके बेटे के साथ मारपीट की जा रही थी. थोड़ी ही देर बाद आरोपी आयुष के फ़ोन से 50 हजार रुपए की फिरौती मांगी गई. लेकिन आयुष के पिता ने बिना किसी देरी के पुलिस को इस बात की जानकारी दी.
इंदौर में विजय नगर थाने की पुलिस इस मामले में तुरंत हरकत में आई. इसके बाद आयुष के फ़ोन की लोकेशन ट्रैक कर इस अपहरण कांड का पर्दाफाश हुआ. पुलिस ने आरोपी युवक के साथ उसके चार दोस्तों को भी गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान गोलू ठाकुर, अंकित मालवीय, सुमित और आकाश चौहान के तौर पर हुई है. पूछताछ में सामने आया कि आरोपी युवक ने गर्लफ्रेंड व अन्य दोस्तों को पार्टी देने के लिए इस पूरे अपहरण कांड को रचा था.
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…