Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • रेलवे फाटक बंद होने से युवक को आया गुस्सा, गेटमैन को चाकू से गोदा

रेलवे फाटक बंद होने से युवक को आया गुस्सा, गेटमैन को चाकू से गोदा

पटना: दरभंगा शहर में रेलवे फाटक बंद होने से जाम होने कोई बड़ी बात नहीं है। रेलवे का फाटक बंद होने के चलते अक्सर लोग घंटों जाम से जूझते हैं। लिहाजा आसपास की आबादी में नाराज़गी बढ़ रहा है और कई बार इसका हिंसक रूप भी देखने को मिल रहा है। इसी से जुड़ा ताज़ा […]

Advertisement
रेलवे फाटक बंद होने से युवक को आया गुस्सा, गेटमैन को चाकू से गोदा
  • June 8, 2023 7:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: दरभंगा शहर में रेलवे फाटक बंद होने से जाम होने कोई बड़ी बात नहीं है। रेलवे का फाटक बंद होने के चलते अक्सर लोग घंटों जाम से जूझते हैं। लिहाजा आसपास की आबादी में नाराज़गी बढ़ रहा है और कई बार इसका हिंसक रूप भी देखने को मिल रहा है। इसी से जुड़ा ताज़ा मामला लहेरियासराय स्टेशन से सटे रेलवे गेट नंबर 19 का है।

 

➨ रेलवे फाटक बंद होने पर निकला गुस्सा

जहां काफी देर तक रेल फाटक बंद रहने से साइकिल सवार युवक को गुस्सा आ गया और उसने तैश में आकर गेटमैन पर चाकू से वार कर ज़ख़्मी कर दिया। घायल गेटमैन की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले अखिलेश कुमार के तौर पर हुई है। गेटमैन का फिलहाल DMCH में इलाज चल रहा है और डॉक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया है।

 

➨ गेटमैन पर किया चाकू से हमला

वहीं, घायल गेटमैन अखिलेश कुमार से घटना के बारे में पूछा गया। घायल अखिलेश ने बताया कि “सुबह करीब सवा आठ बजे एक ट्रेन गुजरने के बाद कंट्रोल रूम से दूसरी ट्रेन गुजरने तक ट्रेन का दरवाजा बंद रखने के निर्देश मिले थे। इसी कड़ी में बाइक सवार ने लेन का गेट खोलने को कहा, जिस पर मैंने उसे शंटिंग के बाद लेन का गेट खोलने को कहा।

जिसके बाद युवक गुस्से में आ गया और मेरे साथ गाली-गलौज करने लगा। आरोपी शख्स ने मेरे सिर व गर्दन के पास चाकू से वार कर फरार हो गया। खुद बुरी तरह से घायल होने के बावजूद मैंने युवक का पीछा गया, लेकिन वह भागने में सफल रहा। फिर मैंने ज़ख़्मी हालत में उसकी मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट की तस्वीर ले ली।

 

➨ पुलिस कर रही जांच

आप बता दें कि RPF जवान दीप कुमार घायल गोलकीपर को अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज किया गया। उसके बाद वरीय अधिकारी के निर्देश पर अखिलेश को इलाज के लिए DMCH ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने अखिलेश को खतरे से बाहर बताया। फिलहाल बाइक नंबर के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया जा रहा है।

 

➨ बिहार में बढ़ते अपराध

बिहार में शायद ही ऐसा कोई दिन जाता हो जहां से अपराध, क़त्ल, रंगदारी, लूटपाट और चोरी के मामले खबरों में न आते हो। बता दें, इस राज्य में आए दिन अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इन वारदातों को देखकर तो ऐसा ही लगता है कि अपराधियों के मन से प्रशासन का डर खत्म हो गया है। अपराधी बिना किसी डर के अपने मंसूबों को अंजाम दे रहे है। ऐसे में प्रशासन पर सवाल उठना भी लाज़मी है।

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

 

Advertisement