नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में इज्तिमा कल से शुरू होने जा रहा है. इज्तिमा में हर साल लगभग 12 लाख लोग शामिल होते है. परंतु इस बार अनुमान है कि 12 लाख से अधिक लोग आएंगे. इज्तिमा में जमातियों और आम लोगों के प्रवेश के लिए चार द्वार बनाए गए हैं. प्रवेश और निकास भी इन्हीं द्वारों से होगा. इज्तिमा के चारों प्रवेश द्वारों पर स्वागत दल रहेगा, जो आने वालों का पंजीकरण करेगा.
इज्तिमा का आयोजन 600 एकड़ भूमि पर किया जाएगा। 80 एकड़ भूमि पर स्नानगृह और शौचालय बनाए गए हैं. इज्तिमा स्थल पर 500 चार्जिंग प्वाइंट भी स्थापित किए गए हैं.इज्तिमा स्थल पर आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं के लिए 40 शिविर भी स्थापित किए गए हैं.यहां 10 एंबुलेंस और 2 बाइक एंबुलेंस तैनात की गई हैं. एंबुलेंस के आने-जाने के लिए चार इमरजेंसी कॉरिडोर भी बनाए गए हैं.
इज्तिमा स्थल के चारों गेट पर निशुल्क पार्किंग की व्यवस्था की गई है। करोंद से आने वाले वाहनों के लिए 34, इस्लाम नगर रोड पर 15, पुलिस थाने की तरफ से 15 इस्लाम तक 6, अचारपुरा रोड पर 8 पार्किंग स्थल बनाए गए है.जबकि 8 में से 3 पार्किंग स्थल आरक्षित रहेंगे। इन पार्किंग स्थलों पर डेढ़ लाख दोपहिया वाहन और 60 हजार कारें पार्क की जा सकेंगी.
इसके साथ ही बिजली गुल होने की स्थिति में पावर बैकअप के लिए इज्तिमा स्थल पर 11 जनरेटर लगाए गए हैं। बिजली गुल होने की स्थिति में 10 सेकंड में लाइट वापस आ जाएगी। इसके साथ ही भोपाल ट्रैफिक प्रशासन ने आयोजन के दौरान शहर के नए रूट की जानकारी भी दी है, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो.
120 एकड़ की पार्किंग में 4 बड़े और 80 छोटे फूड जोन बनाए गए हैं। यहां एक बार में 40 हजार लोग खाना खा सकेंगे. हर दिन कुल 2 लाख लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की जाएगी. वहीं, इज्तिमा स्थल पर 5 लाख से ज्यादा लोग एक साथ बैठकर तकरीरें सुन सकेंगे. आयोजन स्थल पर 2.20 लाख लोगों के सोने की भी व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़े: दिल्ली में ईडी की टीम पर हमला,साइबर क्राइम मामले की जांच के लिए पहुंचे थे अफसर
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने राष्ट्रपति बनने से पहले ही पूरे मिडिल…
चंडीगढ़ के एक नामी स्कूल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी के आवास को लेकर नया पोस्टर जारी किया है।…
बॉलीवुड का एक मशहूर कपल अपने नए घर को लेकर काफी चर्चा में हैं, जो…
केरल उच्च न्यायालय ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण निर्णय में कहा है कि महिला…
केरल के मलप्पुरम जिले में तिरुर के पुदियांगडी मंदिर उत्सव के दौरान एक हाथी के…