प्रयागराज/लखनऊ। प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले को खत्म होने में अब सिर्फ 7 दिन बचे हैं। हालांकि श्रद्धालुओं की भीड़ अब तक जस की तस है। पिछले 38 दिनों में 55.56 करोड़ लोग डुबकी लगा चुके हैं। आज महाकुंभ में डुबकी लगाने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी पहुंचेंगी। इसी बीच बीजेपी ने दिग्गज नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की पत्नी सीमा नकवी संगम में स्नान करने पहुंचीं।
मुख्तार अब्बास नकवी की पत्नी सीमा नकवी ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ संगम स्नान किया। इसके बाद वो जूना अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि से आशीर्वाद लेने पहुंचीं। उन्होंने मेले में मौजूद अन्य साधु-संतों से भी आशीर्वाद लिया। आपको बता दें कि भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी पहले ही महाकुंभ आकर संत-महात्माओं से मुलाकात कर चुके हैं। सीमा नकवी के स्नान पर इस्लामिक रीति रिवाजों को मानने वाले लोग ऐतराज जता रहे हैं।
इधर सोशल मीडिया पर ये कहा जा रहा है कि सरकार ने भीड़ को देखते हुए महाकुंभ मेले को मार्च तक बढ़ा दिया है। इसे लेकर प्रयागराज डीएम रविंद्र मंदार ने कहा कि ये सब सिर्फ अफवाह हैं। अफवाहों पर ध्यान मत दें। महाकुंभ मेले का जो शेड्यूल है, वह मुहूर्त के हिसाब से पहले से तय है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन आखिरी स्नान के साथ इसका समापन हो जाएगा।
जबरदस्त भीड़ को देखकर मार्च तक रहेगा महाकुंभ मेला? प्रयागराज DM ने बताई खत्म होने की असली तारीख