लखनऊ: यूपी के पीलीभीत में जादू-टोना के चक्कर में पूरा गांव ठगी का शिकार बन गया. यहां एक तांत्रिक बाबा पहले गांव में किराए के माकान में रहने लगा. इसके बाद तांत्रिक बाबा महिला का रूप धारण करके गांव में पूजा-पाठ करने लगा. गांव की महिलाएं उसे बाबा समझ कर अपनी समस्याएं लेकर आने लगी. फिर तांत्रिक बाबा झाड़-फूक कर ठीक करने लगा और कुछ ही दिनों में “करण जादूगर” के नाम से मशहूर हो गया।
इसके बाद करण जादूगर का लोगों से लाखों रुपये की गड्डियां लेते एक वीडियो वायरल हो गया और भांडा फूटते ही तांत्रिक बाबा मौके से रफूचक्कर हो गया. इस मामले का राज खूलते ही गांव की सभी महिलाएं थाने पर जाकर प्रदर्शन करने लगीं. फिलहाल, महिलाओं से धोखाधड़ी करने वाले करण जादूगर को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।
यह घटना पीलीभीत के पूरनपुर थाना क्षेत्र के सिरसा गांव का है. यहां उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले का करण सिंह कुशवाहा किराए के घर में रह रहा था. कुछ ही दिनों के बाद करण सिंह कुशवाहा गांव की महिलाओं से मिलने जुलने लगा. इतना ही नहीं, करण सिंह महिला का रूप धारण कर पूजा पाठ करता था. धीरे-धीरे गांव की महिलाएं करण सिंह कुशवाहा को तांत्रिक बाबा समझ कर अपनी समस्याएं लेकर आने लगी, फिर करण सिंह कुशवाहा झाड़-फूक के जरिए महिलाओं की समस्याएं ठीक करने लगा।
इसके बाद करण सिंह कुशवाहा इलाके में “करण जादूगर” के नाम से मशहूर हो गया. फिर करण जादूगर ने तंत्र-मंत्र से एक ग्रामीण की जमीन को अपने नाम करा लिया और उस जमीन पर गांव वालों के सहयोग से एक बड़ा आश्रम का निर्माण कराने लगा. कभी बाबा बनकर तो कभी महिला का रूप धारण कर गांव की सीधी साधी महिलाओं को बेवकूफ बनाने लगा और धीरे-धीरे करण सिंह कुशवाहा ने गांव वालों से जादू-टोना कर लाखों रुपये ऐंठ लिए।
Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ
Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’
लोकायुक्त पुलिस महानिदेशक जयदीप प्रसाद ने बताया कि सौरभ शर्मा के पिता आरके शर्मा सरकारी…
कशिश ने बताया कि अविनाश ने उन्हें और ईशा सिंह के साथ मिलकर एक फेक…
आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दावा किया कि मौजूदा सीएम…
बिहार के पूर्णिया जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बता…
कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद लोग…
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ऐलान किया है कि प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने…