Odisa Train Accident में शव निकालने वाले ग्रामीणों ने करवाया मुंडन, मृतकों के लिए मनाया दसवां

बालासोर: 2 जून को ओडिशा के बालासोर में हुए हादसे में 275 लोगों की जान चली गई. हादसा इतना भीषण था कि 1000 के ऊपर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसमें से कई का अब तक इलाज जारी है. 11 जून को इस हादसे को पूरे 10 दिन हो गए है लेकिन इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे की तस्वीरें आज भी देश वासियों को झकझोर देने वाली हैं. पूरा देश इस समय रेल हादसे में घायल लोगों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहा है. बता दें, जिन भी लोगों ने ट्रेन से शवों को निकाला था उन सभी ने हिंदू मृत्यु संस्कारों के अनुसार अपना मुंडन भी करवाया है.

श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यकर्ताओं और आध्यात्मिक संगठनों के सदस्यों ने भी बहनागा हाई स्कूल के परिसर के पास तीन दिनों तक आयोजित एक श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया, यहां भुवनेश्वर ले जाने से पहले शवों को रखा गया था. बहानागा शहर के सोरो ब्लॉक के लोगों ने मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए सेवा और एक सर्व-विश्वास प्रार्थना सभा का आयोजन किया.

निकाला जाएगा कैंडल मार्च

बहनागा हाई स्कूल के परिसर के पास सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यकर्ताओं और आध्यात्मिक संगठनों के सदस्यों ने भी आयोजित एक श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया। बता दें, ये वही स्कूल है जहां ट्रेन हादसे का शिकार हुए लोगों के शवों को रखका गया था. बहानागा शहर के सोरो ब्लॉक के जिन लोगों ने सभी मृतकों के शवों को हटाने में मदद की थी उन्होंने हादसे के दसवें दिन सर्व-विश्वास प्रार्थना सभा का आयोजन किया. सोमवार यानी हादसे कल हादसे के 11वे दिन बिस्वा शांति महा यज्ञ, अष्टप्रहरि नाम संकीर्तन, अखंड गायत्री मंत्र करवाया जाएगा.

जज और नौकरशाहों ने लिखा पत्र

इसके बाद मंगलवार को सत्संग व कैंडल मार्च भी निकाला जाएगा. बता दें, देश के रिटार्यड जज, नौकरशाहों ने इस हादसे को लेकर पीएम मोदी को पत्र भी लिखा है. पत्र लिखकर रेल पटरी के आसपास अवैध निर्माण और घुसपैठियों को हटाने की मांग की गई है। इससे सुरक्षा निश्चित की जा सकेगी. इस पर पर कुल 270 लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं.

ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र, पूछे ये सवाल

बालासोर ट्रेन हादसे पर दिग्विजय सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, रेल मंत्री का मांगा इस्तीफा

Tags

balasore news in hindibalasore train accidentodisha rail accident. balasore newsThe villagers who removed the dead body in the Odisha train accident got their heads shavedबालासोर रेल हादसाबालासोर रेल हादसा में लोगों की मौतलोगों ने रखा मुडंन सस्कार
विज्ञापन