Viral Sach : उल्का पिंड के वायरल वीडियो की सच्चाई, निकला चीन का रॉकेट

Viral Sach  नई दिल्ली, Viral Sach सोशल मीडिया पर आपने भी वायरल हो रहा वीडियो ज़रूर देखा होगा. जिसमें आसमान में एक रहस्य्मयी चमकती बिजली को देख लोगो द्वारा उसे उल्कापिंड कहा गया. लेकिन इस वीडियो के पीछे की सच्चाई कुछ ओर ही है. आइये आपको बताते हैं. उल्कापिंड देख डरे लोग महाराष्ट्र के नागपुर, […]

Advertisement
Viral Sach : उल्का पिंड के वायरल वीडियो की सच्चाई, निकला चीन का रॉकेट

Riya Kumari

  • April 3, 2022 4:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Viral Sach 

नई दिल्ली, Viral Sach सोशल मीडिया पर आपने भी वायरल हो रहा वीडियो ज़रूर देखा होगा. जिसमें आसमान में एक रहस्य्मयी चमकती बिजली को देख लोगो द्वारा उसे उल्कापिंड कहा गया. लेकिन इस वीडियो के पीछे की सच्चाई कुछ ओर ही है. आइये आपको बताते हैं.

उल्कापिंड देख डरे लोग

महाराष्ट्र के नागपुर, चंद्रपुर, अकोला व जलगांव के साथ-साथ मध्य प्रदेश के इंदौर, खरगौन, झाबुआ से जो वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है इसके पीछे की सच्चाई तो कुछ ओर ही है. दरअसल वीडियो में आकाश में एक चमकदार रेखा को देखा जा सकता है. एक नज़र में तो ये रेखा समझ ही नहीं आती. कुछ लोगों ने इसे उल्कापिंड का नाम भी दे दिया. जिसके बाद वीडियो तेज़ी से साझा किया जाने लगा. ये अफवाह तेज़ी से फ़ैल गयी कि ये उल्कापिंडो की बारिश ही है.

उल्कापिंड निकला चीन का रॉकेट

लेकिन ये तस्वीरें वाकई किसी उल्का पिंड की नहीं लेकिन चीन के एक रॉकेट की हैं. इस वीडियो को लेकर अमेरिकी वैज्ञानिक जोनाथन मैकडॉवल ने ट्वीट किया. जहां उन्होंने अपने इस ट्वीट में बताया कि ये कोई उल्का नहीं बल्कि, चीन का रॉकेट चेंग झेन 3बी है. वैज्ञानिकों ने बताया कि चीन का रॉकेट एक बार फिर धरती में दाखिल हो रहा है. पिछले साल इसे फरवरी में छोड़ा गया था. जिसके कुछ हिस्से तेज घर्षण के कारण आग का शिकार हो गए. ये चमकीली रेखा उसी का नतीजा है.

कोई नुक्सान नहीं

इस रॉकेट से कोई नुक्सान होने की खबर नहीं आयी है. येओला के तहसीलदार प्रमोद हिले ने मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया कि बीती रात करीब 8 बजे लोगों को आसमान में उल्का पिंड दिखाई दिया. ये आसमान में ही चार भागो में बट गया हालांकि इससे कोई नुक्सान नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें:

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के दाम में एक दिन की राहत के बाद फिर बढ़ोत्तरी, जानें अपने शहर का भा

Amarnath Yatra Registration 2022 जानिए यात्रा के रजिस्ट्रेशन से लेकर आवश्यक दस्तावेज़ संबंधी सारी जानकारी

Advertisement