Viral Sach नई दिल्ली, Viral Sach सोशल मीडिया पर आपने भी वायरल हो रहा वीडियो ज़रूर देखा होगा. जिसमें आसमान में एक रहस्य्मयी चमकती बिजली को देख लोगो द्वारा उसे उल्कापिंड कहा गया. लेकिन इस वीडियो के पीछे की सच्चाई कुछ ओर ही है. आइये आपको बताते हैं. उल्कापिंड देख डरे लोग महाराष्ट्र के नागपुर, […]
नई दिल्ली, Viral Sach सोशल मीडिया पर आपने भी वायरल हो रहा वीडियो ज़रूर देखा होगा. जिसमें आसमान में एक रहस्य्मयी चमकती बिजली को देख लोगो द्वारा उसे उल्कापिंड कहा गया. लेकिन इस वीडियो के पीछे की सच्चाई कुछ ओर ही है. आइये आपको बताते हैं.
महाराष्ट्र के नागपुर, चंद्रपुर, अकोला व जलगांव के साथ-साथ मध्य प्रदेश के इंदौर, खरगौन, झाबुआ से जो वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है इसके पीछे की सच्चाई तो कुछ ओर ही है. दरअसल वीडियो में आकाश में एक चमकदार रेखा को देखा जा सकता है. एक नज़र में तो ये रेखा समझ ही नहीं आती. कुछ लोगों ने इसे उल्कापिंड का नाम भी दे दिया. जिसके बाद वीडियो तेज़ी से साझा किया जाने लगा. ये अफवाह तेज़ी से फ़ैल गयी कि ये उल्कापिंडो की बारिश ही है.
#WATCH | Maharashtra: In what appears to be a meteor shower was witnessed over the skies of Nagpur & several other parts of the state. pic.twitter.com/kPUfL9P18R
— ANI (@ANI) April 2, 2022
लेकिन ये तस्वीरें वाकई किसी उल्का पिंड की नहीं लेकिन चीन के एक रॉकेट की हैं. इस वीडियो को लेकर अमेरिकी वैज्ञानिक जोनाथन मैकडॉवल ने ट्वीट किया. जहां उन्होंने अपने इस ट्वीट में बताया कि ये कोई उल्का नहीं बल्कि, चीन का रॉकेट चेंग झेन 3बी है. वैज्ञानिकों ने बताया कि चीन का रॉकेट एक बार फिर धरती में दाखिल हो रहा है. पिछले साल इसे फरवरी में छोड़ा गया था. जिसके कुछ हिस्से तेज घर्षण के कारण आग का शिकार हो गए. ये चमकीली रेखा उसी का नतीजा है.
इस रॉकेट से कोई नुक्सान होने की खबर नहीं आयी है. येओला के तहसीलदार प्रमोद हिले ने मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया कि बीती रात करीब 8 बजे लोगों को आसमान में उल्का पिंड दिखाई दिया. ये आसमान में ही चार भागो में बट गया हालांकि इससे कोई नुक्सान नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें: