Delhi Floods: खतरे के निशान से ऊपर बह रही यमुना, दिल्ली NCR में आफत की बारिश

नई दिल्ली: दिल्ली में लोगों की मुसीबत एक बार फिर बढ़ने वाली है. दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. यमुना का जलस्तर 206 मीटर पहुंच गया ऐसे में दिल्ली फिर बाढ़ की चपेट में आ सकती है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में उमस भरी गर्मी लोगों को […]

Advertisement
Delhi Floods: खतरे के निशान से ऊपर बह रही यमुना, दिल्ली NCR में आफत की बारिश

Vikash Singh

  • July 26, 2023 9:32 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: दिल्ली में लोगों की मुसीबत एक बार फिर बढ़ने वाली है. दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. यमुना का जलस्तर 206 मीटर पहुंच गया ऐसे में दिल्ली फिर बाढ़ की चपेट में आ सकती है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में उमस भरी गर्मी लोगों को बेहाल कर रही थी. ऐसे में आज सुबह से दिल्ली में हो रही बारिश लोगों को गर्मी से तो निजात दिलाएगी. लेकिन ये बारिश दिल्ली के लिए किसी आफत से कम नहीं है. पहले से ही उफन रही यमुना का जलस्तर और बढ़ने से दिल्ली पर बाढ़ का खतरा भी मंडराने लगा है. हालांकि बाढ़ और बारिश के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार पहले से ही अलर्ट पर है.

निचले इलाकों में घुसा पानी   

दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर पहले से ही खतरे के निशान से ऊपर चला गया है ऐसे में बुधवार सुबह से ही हो रही बारिश से निचले इलाकों में पानी बढ़ने लगा है जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार लोगों को सतर्क कर रही है और सुरक्षित स्थानों की तरफ ले जाने की व्यवस्था कर रही है. प्रशासन ने बाढ़ के खतरे निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

ग्रेटर नोएडा में आज स्कूल बंद

दिल्ली NCR में हो रही मुसलाधार बारिश एक तरफ लोगों को उमस और गर्मी से राहत दिलाई है. वहीं दूसरी तरफ इस बारिश ने लोगों की मुश्किल बढ़ा दी है. सड़कों पर पानी जमा हो गया है ऐसे में यातायात बाधित हो रहा है. वहीं ग्रेटर नोएडा के जिलाधिकारी ने आज स्कूल बंद करने के आदेश दे दिए है.

खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा जलस्तर

गौरतलब है कि एक क्यूसेक का मतलब एक सेकेंड में 28.32 लीटर पानी से होता है.पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के डैम से पानी छोड़ा जा रहा है. आज सुबह से दिल्ली में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते अब दिल्ली में 206 मीटर से ऊपर यमुना नदी का पानी चला गया है. ऐसे में दिल्ली में बाढ़ का खतरा बना हुआ है.

Kargil War Vijay Diwas: बलिदान, सम्मान, विज्ञान और जज्बा… जाने करगिल फतह की गौरव गाथाएं

Advertisement