Vande Bharat Express: PM मोदी द्वारा गोरखपुर से अयोध्या तक शुरू की गई ट्रेन को आज पूरे हुए एक साल

PM मोदी द्वारा गोरखपुर से अयोध्या तक शुरू की गई ट्रेन को आज पूरे हुए एक साल The train started by PM Modi from Gorakhpur to Ayodhya completes one year today

Advertisement
Vande Bharat Express: PM मोदी द्वारा गोरखपुर से अयोध्या तक शुरू की गई ट्रेन को आज पूरे हुए एक साल

Aprajita Anand

  • July 7, 2024 10:25 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

लखनऊ: आज से एक साल पहले 7 जुलाई 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर-लखनऊ वाया अयोध्या वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी. गुरु गोरक्षनाथ की तपोस्थली गोरखपुर, भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या, प्रदेश की राजधानी और प्रसिद्ध पर्यटन स्थल लखनऊ और संगम नगरी प्रयागराज से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ने एक साल पूरा कर लिया है।

वंदे भारत ट्रेन की पहली वर्षगांठ आज

एक साल पहले आज ही के दिन 7 जुलाई को आखिरी रेलवे पर तेज सफर और आरामदायक सफर का नया युग शुरू हुआ था। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर जंक्शन स्टेशन पर आयोजित एक समारोह में गोरखपुर-लखनऊ के रास्ते अयोध्या वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. यह ट्रेन पूर्वोत्तर रेलवे की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है, इसकी लोकप्रियता को देखते हुए इसी साल 12 मार्च से इस ट्रेन का रूट बढ़ाकर प्रयागराज तक कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वाहन को विस्तारित मार्ग पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने कहा कि यह पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय के लिए खुशी की बात है.

वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन चलाई जा रही है

22549/22550 गोरखपुर-प्रयागराज वाया अयोध्या धाम-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन चलाई जा रही है. इस ट्रेन की ऑक्यूपेंसी 100 % से ज्यादा है. 22549/22550 गोरखपुर-प्रयागराज वाया अयोध्या धाम-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन से गुरु गोरक्षनाथ की तपोस्थली गोरखपुर, भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या, प्रदेश की राजधानी एवं प्रसिद्ध पर्यटन स्थल लखनऊ तथा संगम नगरी प्रयागराज सीधी ट्रेन सुविधा से जुड़ गयी। है। इससे सांस्कृतिक, सामाजिक, और आर्थिक विकास को गति मिली है।

ट्रेन की सभी श्रेणियों के लिए साइड रिक्लाइनर सीट की सुविधा प्रदान की गई है। यह एक सेमी-हाईस्पीड ट्रेन सेट है, जो पूरी तरह से स्वदेशी है। ट्रेन में वाई-फाई इंफोटेनमेंट, जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली, टच-फ्री सुविधाओं के साथ आकर्षक इंटीरियर, बायो वैक्यूम टॉयलेटरीज़, डिफ्यूज्ड एल.ई.डी. है. एग्जीक्यूटिव क्लास में लाइटिंग, हर सीट के नीचे चार्जिंग प्वाइंट, घूमने वाली सीटें लगाई गई हैं. इसमें AC भी लगा हुआ है.

Also read….

Jagannath Rath Yatra 2024: आज से शुभ मुहूर्त में शुरू हो रही है जगन्नाथ रथ यात्रा, विशेष अनुष्ठान के साथ होंगे भगवान के दर्शन!

Advertisement