Advertisement

ट्रैफिक पुलिस ने जब्त की बाइक तो मजदूर ने घर जाकर खा लिया जहर

नई दिल्ली: हैदराबाद के सैदाबाद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति ने ट्रैफिक पुलिस से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। खबरों के मुताबिक मृतक का नाम एललय्या है, जो सैदाबाद के संजीव रेड्डी नगर में रहता था और मजदूरी करता था। उसने उधार लेकर एक बाइक खरीदी थी और […]

Advertisement
ट्रैफिक पुलिस ने जब्त की बाइक तो मजदूर ने घर जाकर खा लिया जहर
  • March 8, 2023 1:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: हैदराबाद के सैदाबाद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति ने ट्रैफिक पुलिस से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। खबरों के मुताबिक मृतक का नाम एललय्या है, जो सैदाबाद के संजीव रेड्डी नगर में रहता था और मजदूरी करता था। उसने उधार लेकर एक बाइक खरीदी थी और वो अक्सर शराब पीकर बाइक चलाता था। पुलिस ने उसे कई बार ड्रंक एंड ड्राइव में पकड़ा था और वो हर बार चालान भी भरता था। उसने साल 2019 में और साल 2022 में ड्रंक एंड ड्राइव के तहत चालान भरा था।

इसलिए उठाया कदम

अब मीर चौक ट्रैफिक पुलिस ने एक बार फिर ड्रंक एंड ड्राइव के तहत व्यक्ति को पकड़ लिया। ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर गणेश ने एललय्या को फटकार लगाई, जिसके बाद दोनों के बीच बहस हो गई। इसके बाद पुलिस ने युवक की बाइक जब्त कर ली। बाइक जब्त होने से मजदूर काफी परेशान हो गया और उसने घर जाकर जहर पीकर अपनी जान ले ली। जिसके बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई। रेशान परिजन लगातर मामले की कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

सुसाइड नोट ने खोले राज

सैदाबाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर सुसाइड का मामला दर्ज किया और जांच करना शुरू कर दिया है। पुलिस को पहले लग रहा था कि युवक ने पारिवारिक कलह की वजह से आत्महत्या की है लेकिन एललय्या के सुसाइड नोट ने सारे राज खोल दिए। सुसाइड नोट में उसने लिखा था कि मीर चौक ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर गणेश की प्रताड़ना से तंग आकर मैं आत्महत्या कर रहा हूँ।

परिजन कर रहे कार्रवाई की मांग

मजदूर की मौत के बाद उसके घरवाले बेहद परेशान है। युवक के परिजन सब इंस्पेक्टर गणेश के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कर लिया और उसके बाद गांव भिजवा दिया है। इस घटना ने सभी को चौंका दिया है। परेशान परिजन लगातर मामले की कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ।

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement