Surat: सोशल मीडिया पर गुजरात के सूरत से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रैफिक पुलिस का एक जवान गर्मी से बचने के लिए AC हेलमेटलगाए हुए दिखता है.
दरअसल भारतीय के तटीय इलाकों में गर्मी का प्रकोप सबसे अधिक देखा जाता है. गुजरात के शहर सूरत में गर्मी से एक ट्रैफिक पुलिस का जवान इतना तंग आ गया कि उसने अपने सिर पर AC वाला हेलमेट लगा लिया. आने जाने वाले लोग ठहरकर हेलमेट देखते हुए भी वीडियो में दिखाई दे हे हैं. हेलमेट में AC चलने का पॉवर जवान की कमर में बंधे बैटरी से आता है.
AC हेलमेट लगाने से क्या हो सकती हैं समस्याएं
AC हेलमेट लगाने से गर्मी से राहत तो मिलती है साथ ही ये शरीर के लिए हानिकारक भी हो सकता है. आजकल गर्मी से बाहर का तापमान काफी ज्यादा हो जाता है, तापमान को सिर पर लगा हेलमेट बहुत जल्दी शांत कर देते है, और जिससे बाहर के तापमान और सिर के तापमान में अंतर हो जाता है. क्योंकि सिर पर लगा हेलमेट सिर्फ सिर को ठंडक पहुंचाता है जबकि बाकि शरीर गर्म ही रहता है. ये शरीर के लिए घातक हो सकता है.
लोगों ने किए कमेंट्स
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी राय दी है, जिसमें एक उमेश नामक युवक लिखता है कि, ” गर्मी में इस तरह के हेल्मेट की बहुत जरूरत है. अनमोल कुमार नामक यूजर ने लिखा कि,” किसने बनाया है, बेहद शानदार है.”