लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार(22 मार्च) को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए योगी सरकार में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को लेकर चौंका देने वाला दावा किया. उन्होंने कहा कि मैनपुरी उपचुनाव के दौरान जयवीर सिंह ने चोरी छिपे उनकी पार्टी की मदद की थी. अब जयवीर सिंह ने अखिलेश यादव के इन दावों पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है.
सपा अध्यक्ष के आरोपों पर उन्होंने ट्वीट किया, ‘उत्तर प्रदेश की जनता जिस व्यक्ति को स्थायी रूप से पर्यटन पर भेज चुकी हो, उसकी बौखलाहट स्वाभाविक है। असल में उनके बौखलाने का तात्कालिक कारण मौजूदा सहकारिता चुनाव में मैनपुरी और फिरोजाबाद में सपा का सूपड़ा साफ होना है।’ वह आगे लिखते हैं, प्रदेश को अराजकता की आग में झोंकने वालों को इन चुनावों में प्रत्याशी तक नहीं मिले। नेता प्रतिपक्ष इससे पहले भी दोनों मा. उपमुख्यमंत्रियों को 100 विधायकों को लेकर आने पर मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव दे चुके हैं, मगर प्रदेश की जनता उन्हें कतई गम्भीरता से नहीं लेती है।’
प्रेस वार्ता के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी की बर्बादी के लिए जिम्मेदार हैं. इसके लिए उनके पर्यटन मंत्री जिम्मेदार नहीं है क्योंकि वह कब दूसरे के साथ पर्यटन कर लेंगे कुछ पता नहीं चलेगा. वह पहले से भी पर्यटन कर चुके हैं.’ आगे वह कहते हैं कि ‘मैनपुरी में समाजवादी पार्टी को पर्यटन मंत्री ने जिताया, वह अंदर ही अंदर पार्टी से मिले हुए थे.’ सीएम योगी आदित्यनाथ पर सपा प्रमुख ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, ‘वह किसानों के दुश्मन हैं जो सदन में कहते हैं कि आलू खरीदेंगे बताओ कहां खरीदा? इन्होने एक आलू खरीदा हो तो बताएं, ये प्राइवेट कंपनियों को गेहूं खरीदवा रहे हैं क्योंकि इससे कल को इन्हें मुनाफ़ा होगा. गेहूं किस कीमत पर खरीदते हैं और बाजार में आटा कितनी कीमत पर बिकता है… ये मुनाफा आखिर किसकी जेब में जा रहा है ?’
Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ
Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…