Advertisement

दिल्ली में बढ़ रहा H3N2 वायरस का खतरा, लोकनायक अस्पताल में गठित हुई 15 डॉक्टरों की टीम

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में H3N2 इन्फ्लुएंजा वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस वायरस को लेकर एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक सुरेश कुमार ने बताया है कि इस वायरस का खतरा उन लोगों पर अधिक है, जो पहले से किसी बीमारी से ग्रसित हैं या फिर बच्चे-बुजुर्ग हों। 20 बेड का […]

Advertisement
दिल्ली में बढ़ रहा H3N2 वायरस का खतरा, लोकनायक अस्पताल में गठित हुई 15 डॉक्टरों की टीम
  • March 15, 2023 8:23 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में H3N2 इन्फ्लुएंजा वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस वायरस को लेकर एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक सुरेश कुमार ने बताया है कि इस वायरस का खतरा उन लोगों पर अधिक है, जो पहले से किसी बीमारी से ग्रसित हैं या फिर बच्चे-बुजुर्ग हों।

20 बेड का आइसोलेशन वार्ड बना

बता दें कि दिल्ली में एच 3 एन 2 वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए लोकनायक अस्पताल में 20 बिस्तरों का एक अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है और 15 डॉक्टरों की टीम भी गठित की गई है।

कोरोना से मिलता-जुलता है लक्षण

देश में H3N2 वायरस ने लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है। इन्फ्लूएंजा वायरस के मामले ऐसे समय में सामने आ रहे हैं, जब देश तीन साल के लंबे अंतराल के बाद कोरोना महामारी से उबर रहा था। इस वायरस की चपेट में बच्चे और बुजुर्ग बहुत तेजी से आ रहे हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि इन्फ्लुएंजा से पीड़ित अधिकतर मरीजों में एक जैसे ही लक्षण दिख रहे हैं। इन लक्षणों में खांसी, गले में संक्रमण, शरीर में दर्द और नाक से पानी आना कॉमन है।

अलर्ट मोड में देश की मेडिकल व्यवस्था

गौरतलब है कि धीरे-धीरे H3N2 वायरस का प्रकोप पूरे देश में बढ़ने से पूरा स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर आ गया है। इस नए वायरस को लेकर देश की मेडिकल टीम अलर्ट मोड पर आ गई है। एम्स के पूर्व डायरेक्ट डॉक्टर रणदीप गुलेरिया का कहना है कि H3N2 वायरस एक प्रकार का इन्फ्लूएंजा वायरस है, हर साल इस समय इस वारयस के मरीज सामने आते हैं। ये वायरस समय के साथ उत्परिवर्तित होते रहते हैं।

स्वाइन फ्लू ( H1N1) का म्यूटेटेड वैरिएंट

दरअसल H3N2 इन्फ्लुएंजा वायरस स्वाइन फ्लू ( H1N1) का म्यूटेटेड वायरस है। इसको आमतौर पर फ्लू के रूप में जाना जाता है। इसके लक्षण कोरोना वायरस से मिलते-जुलते हैं। ऐसे में दोनों में अंतर कर पाना मुश्किल है। इस वायरस के आम लक्षण लंबे समय तक बुखार आना, खांसी, नाक बहना और शरीर में दर्द शामिल है।

Advertisement