Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • केरल में बढ़ा बर्ड फ्लू का खतरा, सरकार ने 20 हजार से अधिक पक्षियों को मारने का दिया आदेश

केरल में बढ़ा बर्ड फ्लू का खतरा, सरकार ने 20 हजार से अधिक पक्षियों को मारने का दिया आदेश

तिरुवनन्तपुरम: एवियन इंफ्लुएंजा के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सतर्कता बढ़ा दी है. केंद्रीय मंत्रालय की ओर से गुरुवार को एवियन फ्लू से जुड़े मामलों की जांच के लिए 7 सदस्यीय एक दल को केरल भेजा गया है। जंगली पक्षियों में देखा असर केरल में एवियन इंफ्लुएंजा के बढ़ते मामलों को देखते […]

Advertisement
Bird Flu
  • October 28, 2022 2:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

तिरुवनन्तपुरम: एवियन इंफ्लुएंजा के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सतर्कता बढ़ा दी है. केंद्रीय मंत्रालय की ओर से गुरुवार को एवियन फ्लू से जुड़े मामलों की जांच के लिए 7 सदस्यीय एक दल को केरल भेजा गया है।

जंगली पक्षियों में देखा असर

केरल में एवियन इंफ्लुएंजा के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सतर्कता बढ़ा दी है. केंद्रीय मंत्रालय की ओर से गुरुवार को एवियन फ्लू से जुड़े मामलों की जांच के लिए 7 सदस्यीय एक दल को केरल भेजा गया है. यह दल जांच के अपनी प्रतिवेदन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंपेगा और साथ ही रोकने की जानकारी भी देगा. एवियन इंफ्लुएंजा को बर्ड फ्लू के नाम से भी जाना जाता है. इसका असर दुनियाभर में जंगली पक्षियों में देखा गया है. वहीं पक्षियों के संपर्क में आने वाले इंसानों में भी इस संक्रमण का खतरा होता है।

1 km के दायरे में सभी पक्षियों को मारा जाएगा

अलाप्पुझा जिले में बत्तखों में एवियन फ्लू बीमारी फैलने की पुष्टि होने के बाद अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को इस बढ़ते रोग पर काबू पाने के लिए यहां हरिपद नगरपालिका के वझुथनम वार्ड में 20,000 से ज्यादा पक्षियों को मारने के लिए अभियान शुरू किया. जिला अधिकारियों ने एक बयान में बताया कि 28 अक्टूबर शनिवार से इस बीमारी के केंद्र से 1 किलोमीटर के दायरे में सभी पक्षियों को मारा जाएगा।

5 दिनों में 1,300 बत्तखों की मौत

पिछले 5 दिनों में कुट्टनाड क्षेत्र के हरिपद में लगभग 1,300 बत्तखों की मौत के बाद केरल के अलाप्पुझा जिले में लगभग 20,500 पोल्ट्री पक्षियों को मारने का आदेश दिया है. यह आदेश बुधवार को हरिपद नगर पालिका के वझुथानम में एवियन इन्फ्लूएंजा के फैलने की पुष्टि होने के बाद आया है. जिला कलेक्टर वी.आर. कृष्णा तेजा ने कहा कि क्षेत्र में मौजूद बत्तख में फ्लू के मिलने की पुष्टी हुई है. पिछले 1 सप्ताह में हरिपद नगरपालिका के वार्ड 9 में पोल्ट्री फार्मों में लगभग 1,500 पक्षियों की मौत हो गई।

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement