महीनेभर पहले हुई थी मंदिर की खुदाई, अचानक दिखी ऐसी चीज, फिर….

जयपुर: भारत देश में सदियों से भगवान की पूजा करने की सिलसिला चलते आ रहे है. देश में इतने प्राचीन मंदिर है जिसे देखने के बाद पता चलता है कि हमारी संस्कृति कितनी पुरानी है. आर्कियोलॉजिस्ट हमारी विरासत को जानने के लिए देश में खुदाई करते रहते हैं. इस खुदाई में ऐसी कई चीजें मिलती हैं जिसे देखकर भरोसा नहीं होता है. हालांकि कभी-कभी ऐसे मामले देखने को मिलते हैं जिससे लोगों के होश उड़ जाते हैं.

हाल ही में राजस्थान के अलवर में जमीन खुदाई का काम किया जा रहा था. जब मिट्टी को बराबर किया जा रहा था, तब अचानक लोगों की नजर एक ऐसी मूर्ति पर पड़ी, जिसे देख सबके हाथ जुड़ गए. मिट्टी से भगवान विष्णु की मूर्ति निकलने के बाद इसकी चर्चा हर तरफ होने लगी, जिसके बाद इसे देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ लग गई.

मंदिर की थी मिट्टी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान के अलवर के तसई गांव में एक महीने पहले सती मंदिर के टीले की खुदाई की गई थी. इस खुदाई में जो मिट्टी निकली उसे फेंक दिया गया था. एक महीने बाद पास की जमीन को बराबर किया जा रहा था, तब इस मिट्टी का उपयोग करके समतल किया गया, इसी दौरान लोगों को भगवान विष्णु की मूर्ति मिली और इसे देखते ही लोगों ने हाथ जोड़ लिए.

बेहद ख़ास है ये गांव

राजस्थान के जिस गांव में ये मूर्ति मिली है, वहां के सरपंच मुकेश चौहान ने गांव के बारे में विशेष जानकारी दी. सरपंच मुकेश चौहान ने बताया कि तसई गांव काफी प्राचीन है. ऐसा कहा जाता है कि पंद्रहवीं शताब्दी में एक ऊंचे टीले में तानहोरी गांव बसाया गया था और जिसे अब तसई के नाम से जाना जाता है. इस गांव भगवान शिव के कई मंदिरों के अवशेष मिले हैं.

नीतीश कुमार आज लेंगे बड़ा फैसला! बिहार से लेकर दिल्ली तक हलचल तेज

Tags

ajabgajab newsancient idol foundancient idol found in excavationlatest newsLord Vishnu idol foundlord Vishnu idol inside groundshocking newsstatue of lord vishnuviral newsweird news
विज्ञापन