Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गंदे कमेंट देने से रोकने पर छात्रा को ऑटो चालक ने 500 मीटर तक सड़क पर घसीटा

गंदे कमेंट देने से रोकने पर छात्रा को ऑटो चालक ने 500 मीटर तक सड़क पर घसीटा

मुंबई। ठाणे शहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। एक ऑटो रिक्शा चालक ने कॉलेज जा रही छात्रा पर कमेंट दिए, जिसका विरोध करने पर चालक ने छात्रा का हाथ पकड़ लिया और उसे सड़क पर करीब 500 मीटर तक घसीटा। पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में लग गई […]

Advertisement
गंदे कमेंट देने से रोकने पर छात्रा को ऑटो चालक ने 500 मीटर तक सड़क पर घसीटा
  • October 15, 2022 10:10 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई। ठाणे शहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। एक ऑटो रिक्शा चालक ने कॉलेज जा रही छात्रा पर कमेंट दिए, जिसका विरोध करने पर चालक ने छात्रा का हाथ पकड़ लिया और उसे सड़क पर करीब 500 मीटर तक घसीटा। पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में लग गई है।

कॉलेज जा रही थी छात्रा

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक 21 साल की छात्रा के साथ हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल छात्रा सुबह कॉलेज जा रही थी, इस समय एक ऑटो रिक्शा चालक ने छात्रा को गंदे कमेंट किए, जिसका विरोध करने पर उसने हाथ पकड़ लिया और आटो वाहन से 500 मीटर दूर तक सड़क पर घसीटने के बाद फरार हो गया। इस घटना के बाद छात्रा बुरी तरह घायल हो गई, जिसके बाद उसको पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

ये पूरा घटनाक्रम पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई है। यह मामला सुबह 6.45 बजे का बताया जा रहा है। पुलिस टीम फिलहाल फरार ऑटो चालक की तलाश कर रही है और आरोपी को ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है।

पुलिस आरोपी को कर रही ट्रैक

पीड़िता द्वारा किए गए शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी। पुलिस की कई टीमें आरोपी को ट्रैक करने में लगातार जुटी हुई हैं।

Advertisement