Gwalior: मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की ग्वालियर पीठ में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसमें पहली बार अदालत के भीतर मेडिकल छात्रा की कॉपी जांची गई। हालांकि, वह छात्रा फेल हो गई। दोबारा कॉपी जांचने और फिर फेल होने की वजह से कोर्ट ने छात्रा को फटकार लगाते हुए उसपर जुर्माना भी लगाया। ये पूरा मामला दतिया मेडिकल कॉलेज का है, जहां की छात्रा आकांक्षा गहलोत ने परीक्षा के कॉपी की दोबारा जांच कराने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
आकांक्षा मेडिकल की पढ़ाई के पहले सेमेस्टर में एनाटॉमी सब्जेक्ट में फेल हो गई थी। उसका इल्जाम था कि उसे अध्यापक द्वारा कम नंबर दिए गए हैं। इसलिए उसने कॉपी की री-चेकिंग के लिए हाई कोर्ट की सिंगल पीठ में याचिका दायर की थी। हालांकि, सिंगल पीठ ने याचिका को खारिज कर दिया था। जिसके बाद छात्रा ने डबल पीठ के सामने याचिका दायर की, जहां उच्च न्यायालय की ग्वालियर खंडपीठ ने उसकी याचिका को सुना।
कोर्ट ने कॉपी की री-चेकिंग के लिए एनाटॉमी के प्रोफेसर को अदालत में बुलाया। प्रोफेसर अखिलेश त्रिवेदी को कोर्ट रूम में ही कॉपी की जांच करने के लिए कहा गया। प्रोफेसर ने अदालत के निर्देश पर ओएसडी रूम में आकांक्षा की कॉपी को चेक किया। यह पहली बार था जब अदालत में किसी की कॉपी चेक की गई हो।
प्रोफेसर ने कॉपी चेक करने के बाद कोर्ट को बताया कि दो सवालों के जवाब में आकांक्षा को आधा-आधा अंक कम दिया गया है। जिन्हें मैंने बढ़ा दिया है। लेकिन आकांक्षा को पास होने के लिए तीन अंकों की आवश्यकता है, ऐसे में तीन अंकों की कमी के चलते दोबारा चेकिंग के बाद भी आकांक्षा फेल हो गई। प्रोफेसर अखिलेश त्रिवेदी की रिपोर्ट के बाद अदालत ने छात्रा पर जुर्माना लगा दिया और उसकी अपील को भी खारिज कर दिया।
Read Also:
Video: तेजस्वी की 200वीं रैली आज, मुकेश सहनी के साथ हेलिकॉप्टर में काटा केक
छपरा फायरिंग मामले में रोहिणी आचार्य पर FIR, लगाई गई गैर जमानती धाराएं
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…