जयपुर: राजस्थान विधानसभा का दूसरा सत्र 3 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. इस सत्र की तैयारी कर ली गई है. इस सत्र के लिए सुरक्षा की विशेष इंतजाम किए गए हैं. वहीं अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सत्र से संबंधित व्यवस्थाओं की समीक्षा की है. इस सत्र के दौरान फोटो युक्त प्रवेश पत्र ही […]
जयपुर: राजस्थान विधानसभा का दूसरा सत्र 3 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. इस सत्र की तैयारी कर ली गई है. इस सत्र के लिए सुरक्षा की विशेष इंतजाम किए गए हैं. वहीं अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सत्र से संबंधित व्यवस्थाओं की समीक्षा की है.
इस सत्र के दौरान फोटो युक्त प्रवेश पत्र ही मान्य होगा. वहीं अधिकारी एवं कर्मचारी फोटोयुक्त क्यूआर कोड प्रवेश पत्र से ही विधानसभा में प्रवेश कर सकेंगे. क्यूआर कोड के स्कैन के बाद ही फ्लैग बैरियर खुलेगा. क्यूआर कोड स्कैन करके ही विधानसभा भवन से बाहर निकलना होगा. विधानसभा सदन में फोन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा.
वही विधानसभा भवन परिसर में वाहन प्रवेश कर सकेंगे जिन पर दूसरे सत्र का वाहन प्रवेश पत्र लगा होगा. विधानसभा गेट नंबर एक उत्तर पूर्वी द्वारा से अधिकारी व कर्मचारियों के वाहनों का आवागमन होगा और पार्किंग पूर्वी द्वार के बेसमेंट पर होगी. वहीं विधानसभा परिसर में पत्रकारों के वाहनों का प्रवेश भी गेट नंबर एक से आवागमन होगा और दक्षिण कोने में बनाए गए स्थान पर पार्किंग होगी.
इस सत्र के दौरान विधानसभा में सीएम और मंत्री से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडलों के प्रवेश की व्यवस्था संबंधित से सहमति मिलने के बाद अधिकारी द्वारा संपर्क करवाया जाएगा.
Also read…
Delhi Weather: दिल्ली में पहली बारिश का कहर, टूटा 88 साल पुराना रिकॉर्ड, हादसे में 5 लोगों की मौत