September 8, 2024
  • होम
  • इस मेट्रो स्टेशन की सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं, अगर आज दिल्ली में मेट्रो से कहीं जाना चाहते हैं तो यह खबर पढ़ें

इस मेट्रो स्टेशन की सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं, अगर आज दिल्ली में मेट्रो से कहीं जाना चाहते हैं तो यह खबर पढ़ें

  • WRITTEN BY: Aprajita Anand
  • LAST UPDATED : June 28, 2024, 10:28 am IST

नई दिल्ली: दिल्ली में जारी मूसलाधार बारिश का असर दिल्ली मेट्रो पर भी पड़ा है. बारिश को देखते हुए डीएमआरसी ने आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल वन मेट्रो स्टेशन की सेवाएं निलंबित कर दी हैं.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR के शहरों में कल रात से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण दिल्ली में हर तरह का यातायात प्रभावित हुआ है. सुबह से जलभराव और ट्रैफिक जाम के बीच अब खबर यह है कि दिल्ली मेट्रो ने बारिश के कारण IGI एयरपोर्ट टर्मिनल 1 (दिल्ली एयरोसिटी) पर अपनी शटल सेवा निलंबित कर दी है।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 मेट्रो स्टेशन पर विज्ञापन और विज्ञापन भी बंद कर दिए हैं। इसके अलावा, दिल्ली मेट्रो कई वैज्ञानिक अध्ययनों का स्थल है। लोगों को मेट्रो स्टेशन में प्रवेश करने और बाहर आने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रोग्रेस ग्राउंड टेंट के पास भारी मलबा आने से मेट्रो यात्री स्टेशन तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. यही हाल यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन, लक्ष्मी नगर, इंद्रप्रस्थ समेत कई उद्योगों का है।

बारिश से दिल्ली बेहाल

बता दें कि दिल्ली NCR में कल रात से ही मूसलाधार बारिश जारी है. बारिश के कारण दिल्ली जलमग्न हो गई है. कई घंटों की भारी बारिश से दिल्ली में हालात ऐसे हो गए कि एमसीडी पार्षद को अपने घर जाने के लिए बड़े रबर टब का सहारा लेना पड़ा.

इसलिए बंद हुई मेट्रो सेवा

बता दें कि दिल्ली इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर भी बारिश के कारण छत गिरने की घटना सामने आई है. इस हादसे में एक शख्स की मौत भी हो गई है. ये हादसा टर्मिनल-1 पर एयरपोर्ट की छत गिरने से हुआ. कई लोग घायल भी हुए हैं. इस घटना के बाद और लगातार बारिश के कारण दिल्ली मेट्रो रेल प्रबंधन ने आईजीआई एयरपोर्ट पर मेट्रो सेवा निलंबित करने का फैसला किया है.

Also read…

भैंस ने दिया बच्चे को जन्म, दूध पीने के लिए डायल किया 112 नंबर और बुला ली पुलिस

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन