नरसिंहानंद ने मोहन भागवत पर निशाना साधते हुए कहा कि हमे इससे मतलब नहीं है कि वो क्या बोलते हैं। मोहन भागवत भगवान नहीं हैं।
लखनऊ। अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने फिर से बड़ी टिप्पणी कर दी है। उन्होंने कहा कि सऊदी अरब में जाकर काबा की खुदाई की जाए, देखना उसके नीचे भी मंदिर मिलेगा। उन्होंने साथ में ये भी कहा कि वो आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान से सहमति नहीं रखते हैं।
बता दें कि यति नरसिंहानंद मुरादाबाद आ रहे थे तो पुलिस ने उन्हें जिले के बॉर्डर पर करीब 1 बजे डिटेन किया था। नरसिंहानंद संभल हरिहर मंदिर समेत कुछ अन्य मुद्दों पर मुरादाबाद में मीडिया से बात करने वाले थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें बॉर्डर पर ही रोक लिया था। पुलिस ने यति नरसिंहादनंद गिरी को डेढ़ घंटे तक बैठा कर रखा।
नरसिंहानंद ने मोहन भागवत पर निशाना साधते हुए कहा कि हमे इससे मतलब नहीं है कि वो क्या बोलते हैं। मोहन भागवत भगवान नहीं हैं। सनातन धर्म के सभी धर्मगुरू और हरे एक सनातनी चाहता है कि हमारे जितने भी मंदिर हैं, वो जहां भी है, उसको आजाद कराए जाएं और उनका जीर्णोद्धार हो।
मालूम हो कि कुछ दिन पहले इस्लाम के प्रवर्तक पैगंबर मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक बातें बोली थी। उन्होंने कहा कि रावण की जगह दशहरे पर मोहम्मद के पुतले जलाने चाहिए। नरसिंहानंद ने कार्यक्रम के दौरान कहा था कि मेघनाथ जैसा चरित्रवान व्यक्ति इस धरती पर कोई और नहीं हुआ है। कुंभकर्ण जैसा कोई वैज्ञानिक योद्धा नहीं हुआ है। पता नहीं हम उनको क्यों जलाते हैं।
अपनी बेटी के होठों को सरेआम चूमता है यह बॉलीवुड डायरेक्टर, हॉटनेस देखकर बनाना चाहता था उसे बीबी
लालू का ऑफर सुनकर भड़क गए नीतीश, कह दी ऐसी बात अब होगा महाबवाल!