चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होना है. वहीं इस बार ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र का चुनाव काफी खास बना हुआ है.
चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होना है. वहीं इस बार ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र का चुनाव काफी खास बना हुआ है. बीजेपी ने ऐलनाबाद विधानसभा सीट से अमीर चंद मेहता को मैदान में उतारा हैं, जबकि कांग्रेस ने भारत सिंह बेनीवाल को मैदान में खड़ा किया है. वहीं इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने पार्टी के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला पर भरोसा जताया है जो चार बार विधायक रह चुके हैं. इससे ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है. इनके अलावा आम आदमी पार्टी की तरफ से मनीष और जेजेपी की तरफ से अंजनी लढ़ा भी मैदान में हैं.
वहीं ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र काफी संपन्न इलाका है, जहां साल 2019 के विधानसभा चुनाव में कुल 1,80,730 वोटर थे, जिसमें 96,292 पुरुष और 84,438 महिला वोटर थे. इस सीट पर पिछले करीब 24 सालों से इनेलो का कब्जा है. इस बार भी अपनी सीट बचाने के लिए इनेलो पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरी है. साल 2000 में यहां से इनेलो के भागी राम चुने गए थे. साल 2005 के चुनाव में इनेलो के ही सुशील यहां से निर्वाचित हुए. साल 2009 के चुनाव में पार्टी के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश चौटाला ने यहां से जीत हासिल की थी, लेकिन दो स्थानों से विजेता होने के कारण वो ऐलनाबाद सीट छोड़ दी थी.
इसके बाद साल 2010 में यहां पर उपचुनाव हुआ, जिसमें इनेलो के अभय सिंह चौटाला ने कांग्रेस के मौजूदा उम्मीदवार भारत सिंह बेनीवाल को हरा दिया था. यहां की प्रमुख समस्याओं में नशे की समस्या है, इसके अलावा पानी की भी समस्या है. इसको लेकर हर चुनाव में मुद्दा उठता है, लेकिन अब तक समाधान नहीं हो सका है.
मिथुन चक्रवर्ती को मिला दादा साहब फाल्के अवार्ड, केंद्रीय मंत्री ने किया ऐलान