दारोगा ने रिश्वत में मांगा "5 किलो आलू", एसपी ने किया सस्पेंड

उत्तर प्रदेश: यूपी के कन्नौज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर तैनात एक पुलिस अफसर ने कुछ ऐसा काम कर दिया जिसकी उसको भारी कीमत चुकानी पड़ी। दरअसल पुलिसकर्मी ने किसान से रिश्वत मांगी जिसके बाद उसको निलंबित कर दिया गया। आइए जानते हैं क्या पूरा मामला?

रिश्वत में मांगे “5 किलो आलू”

जानकारी के अनुसार इस घटना का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। इस ऑडियो की जांच के बाद पता चला की एक किसान से आरोपी सिपाही 5 किलो ‘आलू’ मांगता हुआ सुनाई दे रहा है। परंतु लाचार किसान उसकी इस इच्छा को पूरा करने में असमर्थता जहिर करता है। इसके बदले में किसान पुलिसकर्मी को 2 किलो आलू देने की बात करता है। किसान की इस बात से सिपाही काफी नाराज हो जाता है। वह अपनी मांग पर अड़ा रहता है। इसके बाद दोनों में सौदा 3 किलो पर तय होता है।

पुलिसकर्मी हुआ निलंबित

इस घटना का वायरल ऑडियो जैसे ही पुलिस प्रशासन के हाथ लगा तभी पूरा प्रशासन हरकत में आ गया। सौरिख थाने के अंतर्गत भावलपुर चपुन्ना चौकी पर तैनात कन्नौज के एसपी अमित कुमार आनंद ने सब-इंस्पेक्टर को निलंबित करने का आदेश दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने इस मामले की सख्ती से जांच करने को भी कहा है। इस मामले में पुलिस ने सोशल मीडिया के एक्स पर एक बयान भी जारी किया है। उन्होंने कहा है कि इस मामले में रामकृपाल को प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए हैं जिसके बाद पुलिस अधीक्षक कन्नौज द्वारा 07.08.2024 के दिन उसको तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में विभागीय कार्यवाई शुरू कर दी गई है। मामले की जांच का प्रभार कन्नौज के सर्किल ऑफिसर, सिटी कमलेश कुमार को सौंपा गया है।

UP Not for beginners
In Kannauj, a cop asked for ‘5 Kg Aloo’ as a bribe. The other person expressed inability to give & said he could afford only 2 Kgs. The Deal was settled at 3 Kgs. The Cop has been suspended, ACP Kannauj says that Aloo was being used as a Code word. pic.twitter.com/ZBkZFd40O9

— Tanishq Punjabi (@tanishqq9) August 10, 2024

Also Read…

ब्लाउज, बिंदी और लिपस्टिक को ट्रॉफी जैसे रखता था ये psycho सिरियल किलर, जानें कौन है 9 हत्या करने वाला दरिंदा

बच्ची के साथ पहले किया घिनौना काम, फिर थमा दिए 20 रुपए, जानिए कैसे पकड़ा गया दरिंदा

Tags

asked for bribegot suspendedinkhabarPolice OfficerToday Newsuttar pradesh
विज्ञापन