नई दिल्ली: दिल्ली के यमुना में प्रदूषित पानी के कारण सफेद जहरीला झाग इतना ज्यादा बनने लगा है कि इसे खत्म करने का प्रयास छठ के करीब ही दिखाई देते हैं.7 और 8 नवंबर को दिल्ली के लाखों लोग समेत पूर्वांचल समाज के लोग यमुना घाट पर छठ पर्व मनाएंगे. छठ पर्व के लिए दिल्ली में बड़े पैमाने पर तैयारियां की जाती हैं. छठ पर्व को श्रद्धालु बेहतर तरीके से मना सके. इसके लिए दिल्ली सरकार ने यमुना में केमिकल का छिड़काव शुरू कर दिया है. ताकि यमुना में तैर रहा जहरीला झाग खत्म हो और छठी मैया के भक्त इस त्योहार को खुशी और बिना किसी डर के मना सकें.
इस समय यमुना में प्रदूषण का वजह सफेद जहरीला झाग काफी ज्यादा है. जिसे कम करने के लिए दिल्ली जल बोर्ड की टीम यमुना किनारे प्रयास कर रही है. कालिंदी कुंज ओखला की ओर यमुना में झाग हटाने का काम चल रहा है. डी फ्रॉथिंग के तहत सफेद झाग पर फूड ग्रेड केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है. ताकि झाग को खत्म किया जा सके. ये काम काफी दिनों से चल रहा है, लेकिन ये सिर्फ अस्थायी समाधान ही लग रहा है. क्योंकि इसका असर सिर्फ इतना है कि झाग खत्म हो रहा है, लेकिन यमुना का प्रदूषण नहीं.
आपको बता दें कि हर साल छठ पर्व के मौके पर लाखों लोग सूर्य नमस्कार के लिए यमुना तट पर पहुंचते हैं. सूर्य नमस्कार करने वालों का कहना है कि ये हमारी आस्था से जुड़ा मामला है. हम चाहते हैं कि सरकार इसके लिए काम करे. ताकि हम भी यमुना को साफ-साफ देख सकें.
ये भी पढ़े:दिल्ली में स्मॉग की एंट्री, जानें उत्तर भारत में ठिठुरन कब देगी दस्तक
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…