लंबे समय की मेहनत के बाद, आखिरकार पुलिस ने उसका पता लगा ही लिया जिसने स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजे थे। वो कोई और नहीं बल्कि 12वीं का छात्र है। जानें छात्र ने ऐसा क्यों किया।
नई दिल्ली। दिल्ली के स्कूल में धमकी को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया हैं। राजधानी दिल्ली के कई स्कूलों को पिछले कुछ समय से बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं। लंबे समय की मेहनत के बाद, आखिरकार पुलिस ने उसका पता लगा ही लिया जिसने स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजे थे। वो कोई और नहीं बल्कि 12वीं का छात्र है। उसने पुरे 23 स्कूल को थ्रेट मेल भेजा था । बता दें आखरी थ्रेट मेल उसने 8 जनवरी को किया था। आइए जानते है गिरफ्तारी के बाद छात्र धमकी देने की क्या वजह बताई ।
जांच के दौरान यह पता चला है कि छात्र ने ये धमकी भरे ईमेल बस इसलिए करें है क्योंकि छात्र एग्जाम नहीं देना चाहता था। शक ना हो इसलिए छात्र ने अन्य स्कूलों को भी मेल किया। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और इस छात्र से यह जानने की कोशिश भी कर रही है कि क्या उसने यह काम अपनी मर्जी से किया है या किसी के कहने पर। पुलिस का कहना है की छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की करवाई भी की जा रही हैं।
जानकारी के मुताबिक 8 दिसंबर 2024 को दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को रात करीब 11:38 बजे धमकी भरा ईमेल मिला था, जिसमे डीपीएस आरके पुरम और पश्चिम विहार के जीडी गोयंका स्कूल भी शामिल था। ईमेल मे बताया गया था कि स्कूल के कैंपस में बम लगाए गए हैं। मेल में यह भी कहा गया कि अगर बम फटे तो भारी नुकसान होगा। मेल भेजने वाले ने ब्लास्ट रोकने के रकम में 30 डॉलर की भी मांग की थी। इसके बाद 13 दिसंबर को सुबह 4:30 बजे 16 स्कूलों को फिर से बम से उड़ाने की धमकी का कॉल आया था, जिसके बाद बाद दिल्ली पुलिस की टीम और दमकल विभाग मौके पर तुरंत पहुंचे और अपनी जांच शुरू कर दी लेकिन स्कूल में कुछ नहीं मिला। 16 स्कूलों में भटनागर पब्लिक स्कूल, पश्चिम विहार, कैम्ब्रिज स्कूल श्री निवास पुरी, DPS ईस्ट ऑफ कैलाश, साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल डिफेंस कॉलोनी, दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल सफदरजंग एन्क्लेव और कटेश पब्लिक स्कूल रोहिणी शामिल थे।
ये भी पढ़ेंः- कोहरे ने लगाया ब्रेक! रेलवे ने रद्द की 16 ट्रेनें, 20 लेट, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये लिस्ट
एचएमपीवी का कहर जारी, मामलों की संख्या बढ़ी, कोहरे में छिपी दिल्ली, विजिबिलिटी शून्य