Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सफल हुई UP के शिक्षामित्रों की तपस्या! योगी सरकार अब देने जा रही बड़ा इनाम

सफल हुई UP के शिक्षामित्रों की तपस्या! योगी सरकार अब देने जा रही बड़ा इनाम

लखनऊ। योगी सरकार दिवाली से पहले शिक्षामित्रों,अनुदेशकों और रसोइयों को बड़ा ईनाम दे सकती है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में 1.40 लाख शिक्षामित्रों, 25 हजार अनुदेशकों और रसोइयों का मानदेय बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इस संबंध में मंगलवार को बैठक भी की गई। जल्द पूरी होगी मांग राज्य के बेसिक शिक्षा […]

Advertisement
सफल हुई UP के शिक्षामित्रों की तपस्या! योगी सरकार अब देने जा रही बड़ा इनाम
  • October 11, 2024 11:36 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

लखनऊ। योगी सरकार दिवाली से पहले शिक्षामित्रों,अनुदेशकों और रसोइयों को बड़ा ईनाम दे सकती है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में 1.40 लाख शिक्षामित्रों, 25 हजार अनुदेशकों और रसोइयों का मानदेय बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इस संबंध में मंगलवार को बैठक भी की गई।

जल्द पूरी होगी मांग

राज्य के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह के साथ अलग-अलग संगठनों की बैठक हुई। जिसमें मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि इन सभी का मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव जल्द सीएम योगी के सामने रखा जायेगा। बता दें कि बैठक के दौरान शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और रसोइयों के मानदेय में वृद्धि, मूल स्कूल में वापसी और मेडिकल सुविधा समेत मृत शिक्षामित्रों के परिवारों के समायोजन को लेकर बात की गई।

योगी निकालेंगे समाधान

राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि संगठनों के साथ हमारी बातचीत सकारत्मक रही है। हमारी सरकार उनकी मांगों को लेकर गंभीर है। सीएम से मिलकर इसका समाधान निकाला जायेगा। बता दें कि 2017 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शिक्षामित्रों का 11 महीने का मानदेय 10 हजार किया गया अब वो 11 के बदले 12 महीने की मानदेय की मांग कर रहे हैं। बेसिक स्कूल में तैनात रसोइयों को 2000 रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलता है। अनुदेशकों को 11 महीने 9 हजार रुपये प्रतिमाह के हिसाब से मानदेय मिलता है।

 

 

हरियाणा हारते ही बौखलाए राहुल! भरी मीटिंग में इस बड़े नेता पर हुए लाल, क्रोध देखकर टेंशन में आईं सोनिया

लौटा मोदी का पुराना भौकाल! PM का यह वीडियो देखकर थरथराया चीन-पाकिस्तान

Advertisement