सरकार से बड़ा संगठन है  डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान

UP Politics:  लोकसभा चुनाव में बीजेपी को यूपी में मिली हार को लेकर लखनऊ में कल बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में लोकसभा चुनाव में बीजेपी को यूपी में मिली कम सीटों को लेकर मंथन किया गया. इस बैठक के दौरान यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने नाराज कार्यकर्ताओं के नराजगी को […]

Advertisement
सरकार से बड़ा संगठन है  डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान

Shikha Pandey

  • July 15, 2024 11:36 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

UP Politics:  लोकसभा चुनाव में बीजेपी को यूपी में मिली हार को लेकर लखनऊ में कल बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में लोकसभा चुनाव में बीजेपी को यूपी में मिली कम सीटों को लेकर मंथन किया गया. इस बैठक के दौरान यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने नाराज कार्यकर्ताओं के नराजगी को खत्म करने की कोशिश की.

संगठन से बड़ा कोई नहीं है -मौर्य

डिप्टी सीएम ने कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन सरकार से बड़ा है, संगठन से बड़ा कोई नहीं है. हमारे लिए हर एक कार्यकर्ता हमारा गौरव है.आगे उन्होंने कहा कि भले ही लोकसभा चुनाव के नतीजा हमारे अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा .अब वक्त  आगे बढ़ने का है, जो हुआ है उसे संगठन देखेगा परंतु 2027 में हमें अपने सामर्थ्य को जोड़कर विपक्षी दलों को पराजित करना है .आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता हमारे लिए हमेशा सबसे ऊपर हैं. वो सरकार से भी बड़े हैं. बड़े थे और बड़े ही रहेंगे.

डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि संगठन सरकार से बड़ा होता है, संगठन से बड़ा कोई नहीं होता है. संगठन सरकार से बड़ा है और हमेशा  बड़ा ही रहेगा. बीजेपी का कार्यकर्ता होने के नाते यहां जितने भी साथी लोग बैठे हैं. मैं उनसे यही कहूंगा कि हमारा हर एक कार्यकर्ता हमारा गौरव है. उन्होंने कहा कि मैं डिप्टी सीएम बाद मैं हूं.पहले मैं एक कार्यकर्ता हूं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 2027 के चुनाव में 300 पार के लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना है. इस बैठक में हमें ये तय करके जाना है कि 2027 में चाहे सपा-बसपा और कांग्रेस एकजुट क्यों न हो जाएं उसके बावजूद हमें अपने बल पर 2027 में 300 पार के लक्ष्य को हासिल करना है.

ये भी पढ़े :Today’s Top News: BJP की बैठक में CM योगी ने बताई यूपी में हार की वजह’, सरफिरा’ की कमाई में इजाफा

 

Advertisement