नई दिल्ली: बिहार के कैमूर में एक बुजुर्ग शिक्षक की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है. आपको बता दें कि बुजुर्ग शिक्षक रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन दो महिला कॉन्स्टेबल उन पर अंधाधुंध लाठियां चलाती रही, कुछ देर बाद एक शख्स ने बीच-बचाव कराया।
मामले को लेकर पीड़ित बुजुर्ग शिक्षक नवल किशोर शर्मा का कहना है कि, मैं शुक्रवार दोपहर जयप्रकाश चौक से आ रहा था, उसी समय दो महिला कॉन्स्टेबल ने मुझे रुकने को कहा लेकिन मैं उनकी बातों को इग्नोर कर आगे बढ़ गया. इस पर महिला कॉन्स्टेबल ने मुझे रोककर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाईं. उन्होंने आगे कहा, “मैंने ऐसा करने से उनको मना भी किया, लेकिन वो नहीं मानीं. हम पर 20 से ज्यादा लाठियां मारीं. एक सज्जन वक्ति द्वारा हस्तक्षेप करने पर दोनों महिला कॉन्स्टेबल ने मुझे छोड़ा. इसके बाद मैं इतना लज्जित हो गया कि थाने में कोई कंप्लेंट दर्ज नहीं कराई. इस पिटाई से पैर और हाथ में सूजन आ गई हैं. बुजुर्ग शिक्षक का कहना है कि मुझे न्याय चाहिए.
आपको बता दें कि बिहार के भभुआ शहर के जयप्रकाश चौक पर 2 महिला कॉन्स्टेबल ज्ञानती कुमारी और नंदनी कुमारी की ड्यूटी यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए लगाई गई थी. रिपोर्ट के अनुसार महिला कॉन्स्टेबल चौक पर ट्रैफिक रेगुलेट कर रही थीं. इसी दौरान बुजुर्ग शिक्षक नवल किशोर शर्मा साइकिल चलाकर जा रहे थे. इस बीच महिला कॉन्स्टेबल ने रुकने के लिए कहा लेकिन वो नहीं रुके, उन्होंने कुछ बताया तो महिला कॉन्स्टेबल को लगा कि गाली दे रहे हैं. इसी बात पर बुजुर्ग शिक्षक नवल किशोर शर्मा को रोककर पीटना शुरू कर दिया.
कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने कहा कि इस मामले की जांच कराई जा रही है. वहीं, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ने कहा कि बुजुर्ग शिक्षक की मामले में दोनों महिला कॉन्सटेबल नंदनी कुमारी और जयंती कुमारी को तीन महीने के लिए कार्य मुक्त कर दिया गया है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…