पटना: बिहार के सीनियर आईएएस अधिकारी केके पाठक इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल केके पाठक का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्हें एक बैठक के दौरान अधिकारियों के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद बिहार प्रशासनिक सेवा संघ की आंख खुल गई है. उन्होंने संबंधित IAS अधिकारी को बर्खास्त करने की मांग की है.
ख़बरों की मानें तो यह वीडियो एक विभागीय बैठक के दौरान का है. जहां आईएएस अधिकारी पर आरोप हैं कि उन्होंने इस बैठक के दौरान बिहार के लोगों और ‘बासा’ (बिहार प्रशासनिक सेवा संघ) के अधिकारियों के खिलाफ अपमानजनक शब्द कहे हैं. यह कथित वीडियो इस समय इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहा है. वीडियो में अधिकारी डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ भी अपशब्द कहते नज़र आ रहे हैं. हालांकि, इनख़बर इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता.इनख़बर केवल यह जानकारी दे रहा है कि इस तरह का एक वीडियो इस समय वायरल हो रहा है.
कथित वीडियो में अधिकारी केके पाठक प्रदेश वासियों को गाली दे रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि वह सड़क पर ढंग से चलने को लेकर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने चेन्नई के लोगों का उदाहरण देकर कहा कि ‘चेन्नई में आदमी बाएं से चलता है, यहां किसी को बाएं से चलते देखे हो.’ इस दौरान वे बार-बार कुर्सी पर उठ बैठ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद केके पाठक को सोशल मीडिया पर लोगों की तीखी आलोचना भी सहनी पड़ रही है. कई लोग अधिकारियों को कटघरें में लेकर सवाल भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया यूज़र्स इस समय बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों पर नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद अब संघ ने अधिकारी को मुकदमा दर्ज़ करने की धमकी भी दी है.
गौरतलब है कि गया में बिपार्ड की ओर से प्रोबशनर डिप्टी कलेक्टर की मिलिट्री जैसी हार्ड ट्रेनिंग के विरुद्ध बासा ने बिपार्ड के डीजी और उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक के खिलाफ शिकायत दर्ज़ करवाई थी. यह शिकायत मुख्य सचिव को की गई थी. इसी बात को लेकर केके पाठक नाराज चल रहे थे। इस वीडियो को इसी नाराज़गी से जोड़कर देखा जा रहा है.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…