Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • नर्स ने काट दिया डॉक्टर का प्राइवेट पार्ट, आधी रात को बुलाकर करने वाला था गैंगरेप

नर्स ने काट दिया डॉक्टर का प्राइवेट पार्ट, आधी रात को बुलाकर करने वाला था गैंगरेप

पटना। कोलकाता में प्रशिक्षु डॉक्टर के रेप और हत्या के बाद देश में महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा गंभीर होता जा रहा है। कोलकाता के बाद बिहार में भी नर्स के रेप का षडयंत्र बनाया गया था लेकिन नर्स ने डॉक्टरों का प्राइवेट पार्ट ही काट दिया और खुद को बचा लिया। खेत में छिपकर […]

Advertisement
नर्स ने काट दिया डॉक्टर का प्राइवेट पार्ट, आधी रात को बुलाकर करने वाला था गैंगरेप
  • September 13, 2024 12:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

पटना। कोलकाता में प्रशिक्षु डॉक्टर के रेप और हत्या के बाद देश में महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा गंभीर होता जा रहा है। कोलकाता के बाद बिहार में भी नर्स के रेप का षडयंत्र बनाया गया था लेकिन नर्स ने डॉक्टरों का प्राइवेट पार्ट ही काट दिया और खुद को बचा लिया।

खेत में छिपकर बचाई जान

मामला समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर पंचायत का है। यहां तेलिया पोखर स्थित एक निजी नर्सिंग होम है। जानकारी के अनुसार यहां कार्यरत डॉक्टर और उसके दो साथियों ने बुधवार की रात शराब पार्टी के बाद नर्स को नर्सिंग होम में बुलाया। तीनों ने उसके साथ गैंगरेप करने का प्रयास किया। नर्स ने इसका विरोध किया तो उसे पीटना शुरू कर दिया। नर्स ने अपनी इज्जत बचाने की पूरी कोशिश की।

नर्स ने पास में पड़े ब्लेड से डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया। डॉक्टर घायल हो गया। वह चीखने चिल्लाने लगा। मौका मिलते ही नर्स वहां से भाग निकली। डॉक्टर को डर था कि कहीं नर्स उसकी पोल न खोल दे। इसलिए उसने अपने साथियों से नर्स का पीछा करने को कहा। डॉक्टर के साथी भी नर्स के पीछे दौड़े। पीड़िता ज्वार के खेत में छिप गई। सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और नर्स को खेत से बाहर निकाला।

नर्स को पुरस्कृत करेगी पुलिस

एसएसपी संजय कुमार पांडेय के मुताबिक नर्स ने पूरी घटना उन्हें बताई। इसके बाद एसपी के आदेश पर मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई और तुरंत कार्रवाई की गई। एसएसपी ने बताया कि घटना के समय अस्पताल का सीसीटीवी कैमरा बंद था। इससे पता चलता है कि डॉक्टर और उसके दो साथियों ने पहले से ही गैंगरेप की योजना बना रखी थी। अस्पताल से खून से सने कपड़े, कार और शराब की बोतल के साथ ही तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।नर्स से दुष्कर्म की कोशिश करने के आरोप में डीघड़ा निवासी डॉक्टर और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अगर पीड़िता समय रहते वहां से भाग नहीं जाती तो उसके साथ कुछ भी बुरा हो सकता था। इस घटना में तुरंत कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की संस्तुति की जाएगी। वहीं नर्स की हिम्मत की भी इलाके में चर्चा हो रही है। पुलिस नर्स को पुरस्कृत भी करेगी।

ये भी पढ़ेः-कलयुग का युधिष्ठिर बना पति, जुए में सब लुट जाने पर पत्नी को लगाया दांव, भारी पड़ी करतूत

महिला ने करोड़ों की संपत्ति अपने पालतू बिल्लियों और कुत्तों के नाम कर दी, जानें कौन हैं वो

Advertisement