Maharashtra: अजित पवार की मौजूदगी में हुआ नए कार्यकारी अध्यक्ष का फैसला, 2024 की तैयारी में जुटी NCP

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सांगठनिक परिवर्तन का फैसला अजित पवार की मौजूदगी में लिया गया है. पार्टी बड़ा फेरबदल करके 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. पार्टी के 25वें स्थापना दिवस पर बड़ा फैसला मुंबई में आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अपना 25वां स्थापना दिवस मना रही है. इस […]

Advertisement
Maharashtra: अजित पवार की मौजूदगी में हुआ नए कार्यकारी अध्यक्ष का फैसला, 2024 की तैयारी में जुटी NCP

SAURABH CHATURVEDI

  • June 10, 2023 5:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सांगठनिक परिवर्तन का फैसला अजित पवार की मौजूदगी में लिया गया है. पार्टी बड़ा फेरबदल करके 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है.

पार्टी के 25वें स्थापना दिवस पर बड़ा फैसला

मुंबई में आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अपना 25वां स्थापना दिवस मना रही है. इस खास मौके पर पार्टी के सांगठनिक ढांचे में बड़ा फेरबदल किया गया है. दरअसल जब से एनसीपी अध्यक्ष सुप्रिया सुले को पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. तब से कई राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि अजीत पवार नाराज हैं. हालांकि एनसीपी के वरिष्ठ नेता जयंत पाटिल ने बड़ा बयान दिया है.

अजित पवार के पास नेता प्रतिपक्षी की जिम्मेदारी

एनसीपी के वरिष्ठ नेता जयंत पाटिल ने 10 जून यानी आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की उन्होंने बताया कि पार्टी में ये बड़ा फैसला अजित पवार की मौजूदगी में लिया गया है. ऐसे में उनके नाराज होने का सवाल ही नहीं है. अभी अजित पवार के पास नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी है. ये बहुत ही बड़ी जिम्मेदारी है. वहीं अगर बात सुप्रिया सुले की करें तो इनको महाराष्ट्र के अलावा हरियाणा और पंजाब की जिम्मेदारी भी दी गई है.

2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर फैसला

गौरतलब है कि एनसीपी नेता छगन सिंह ने सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बनाने पर बयान दिया है. छगन सिंह ने बताया है कि, ‘दोनों नेताओं को ये जिम्मेदारी इसलिए दी गई है, ताकि चुनाव के कार्यों के अलावा लोकसभा और राज्यसभा की जिम्मेदारियों को बांटा जा सकें. लोकसभा चुनाव नजदीक होने के कारण इनको बड़ी जिम्मेदारियां दी गई है.’

दिल्ली: केंद्र ने SC के फैसले को पलटा, LG के पास ही रहेंगे ट्रांसफर-पोस्टिंग के अधिकार, अध्यादेश जारी

दिल्ली: केंद्र के अध्यादेश पर भड़की AAP, संजय सिंह बोले- PM ने फिर साबित किया वे तानाशाह हैं

Advertisement