Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • वक्त का तकाजा है सिर्फ INDIA गठबंधन को वोट दें मुसलमान, झारखंड में वोटिंग से पहले मौलानाओं का ऐलान

वक्त का तकाजा है सिर्फ INDIA गठबंधन को वोट दें मुसलमान, झारखंड में वोटिंग से पहले मौलानाओं का ऐलान

रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण की 43 सीटों पर कल वोटिंग होगी। 1.37 करोड़ वोटर्स 683 कैंडिटेट्स की किस्मत का फैसला करेंगे। राज्य में इंडिया गठबंधन और बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला है। वहीं वोटिंग से पहले माहौल गरम हो गया है। दरअसल जमीयत उलेमा की लोहरदगा इकाई ने INDIA ब्लॉक को […]

Advertisement
Maulana got a challenge, told about the strength of Hindus, said it till the grave, will there be devastation now
  • November 12, 2024 11:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण की 43 सीटों पर कल वोटिंग होगी। 1.37 करोड़ वोटर्स 683 कैंडिटेट्स की किस्मत का फैसला करेंगे। राज्य में इंडिया गठबंधन और बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला है। वहीं वोटिंग से पहले माहौल गरम हो गया है। दरअसल जमीयत उलेमा की लोहरदगा इकाई ने INDIA ब्लॉक को वोट करने का फतवा जारी किया है।

यह वक्त का तकाजा है

लोहरदगा में 13 नवंबर को वोटिंग से पहले जमीयत उलेमा ने पत्र जारी कर कहा है कि मुसलमानों को एनआरसी, यूनिफॉर्म सिविल कोड, वक्फ बोर्ड कानून और घुसपैठियों के बहाने से केंद्र सरकार द्वारा डराया-धमकाया जा रहा है। इस वजह से जमीयत उलेमा जिला लोहरदगा सभी मुसलमानों से अपील करती है कि यह वक्त का तकाजा है कि हम सभी इंडिया गठबंधन को वोट दें और वोट दिलाएं।

ये बड़े दिग्गज लड़ रहे चुनाव 

बता दें कि झारखंड में पहले चरण में कोल्हान की 14 सीटें, दक्षिणी छोटानागपुर की 13 सीटें, पलामू की 9 सीटें और उत्तरी छोटानागपुर डिवीजन की 7 सीटें शामिल हैं। पहले फेज की 683 में से 43 महिला उम्मीदवार हैं। इसमें से 235 उम्मीदवार करोड़पति हैं और 174 पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं।पहले फेज में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, उनका बेटा बाबूलाल सोरेन, पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा, रघुवर दास की बहू पूर्णिमा साहू , मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा चुनाव लड़ रही हैं।

Advertisement