आखिरी सांस तक बेटे की उंगली थामे रही मां, नाले में गिरने से दोनों की दर्दनाक मौत

नई दिल्ली: दिल्ली के गाजीपुर इलाके में एक दर्दनाक घटना घटी जिसने सभी के दिलों को झकझोर दिया। सोमवार की शाम एक मां और उसका छोटा बेटा नाले में गिर गए, जिसके परिणामस्वरूप दोनों की दुखद मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब मां अपने बेटे को उंगली पकड़े बारिश के बीच पानी में रास्ता तलाशते हुए घर जा रही थी। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

बेटे को बचाने नाले में जा गिरी मां

जानकारी के मुताबिक ये हादसा दिल्ली के गाजीपुर इलाके की खोड़ा कॉलोनी से सामने आया है। यहां कल गुरूवार की शाम करीब साढ़े सात बजे महिला अपने बेटे के साथ उसकी उंगली पकड़े सब्जी खरीद कर अपने घर वापस लौट रही थी। बारिश के वजह से रास्ते में पानी जमा होने के कारण वह बारिश के बीच पानी में रास्ता तलाशते हुए घर की ओर अपने बेटे के साथ जा रही थी। इसी दौरान अचानक महिला के बेटे से उसका हाथ छूट गया और वह एक गहरे नाले में जा गिरा। अपने बेटे को नाले में गिरता देख कर महिला ने बिना सोचे खुद भी नाले में छलांग लगा दी। ऊपर से देखने में नाला काफी गहरा था और पानी का बहाव भी काफी तेज था।

बेटे का हाथ पकड़े हुए थी मां

जानकारी के मुताबिक महिला की पहचान तनुजा नाम से हुई है और उसके बेटे की पहचान प्रियांश के नाम से हुई है। प्रियांश नाले में जैसे ही गिरा तनुजा भी उसको बचाने के लिए बिना देर किए खुद भी नाले में कूद गई। परंतु नाले में पानी के तेज बहाव के कारण उसमें दोनों ही लापता हो गए। इस घटना के बाद आस-पास के लोग सन्न रह गए। लोगों ने भी तुरंत मां-बेटे को बचाने का प्रयास किया परंतु इसमें वह सफल न हो सके। इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव कर्मी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घंटों की मशक्कत के बाद दोनों के शव नाले से लगभग 500 मीटर दूर बरामद किए गए। इतना ही नहीं लोग इस बात से हैरान थे कि मृतक के बाद भी मां ने अफने बेटे का हाथ पकड़ा हुआ था। घटना के बाद से मृतकों के परिवार में मातम छाया हुआ है। इतना ही नहीं इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन पर भी सवाल उठने लगे हैं। गाजीपुर के लोगों ने नाले की सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम न होने का आरोप लगाया है।

Also Read…

काजल राघवानी की नई फिल्म ‘सास का मुंह काला बहू का बोलबाला’ का ट्रेलर रिलीज, लोगों ने दिए बढ़िया रिव्यू

Tags

after falling into the drainhindi newsinkhabarmotherpainful deathSonToday News
विज्ञापन