रतन टाटा के जीवन का सबसे खास पल, जानिए उनके साथ यह लड़का कौन है?

मुंबई: टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा का 86 साल की उम्र में बुधवार रात को निधन हो गया है. देश के सबसे सम्मानित उद्योगपति की अचानक निधन से देशभर में शोक की लहर है.

Advertisement
रतन टाटा के जीवन का सबसे खास पल, जानिए उनके साथ यह लड़का कौन है?

Deonandan Mandal

  • October 10, 2024 3:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

मुंबई: टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा का 86 साल की उम्र में बुधवार रात को निधन हो गया है. देश के सबसे सम्मानित उद्योगपति की अचानक निधन से देशभर में शोक की लहर है. सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी उनका नाम का जलवा था, लेकिन बहुत कम ही लोग हैं कि रतन टाटा के एक छोटे भाई भी हैं जिसका नाम जिमी है.

रतन टाटा के छोटे भाई जिमी

आपको बता दें कि जिमी, रतन टाटा से 2 साल ही छोटे हैं और वो कोलाबा के एक फ्लैट में गुमनामी की जिंदगी जीते हैं. जिमी टाटा भी अपने बड़े भाई रतन टाटा की ही तरह शादी नहीं की, लेकिन वो हमेशा मीडिया से दूर रहे. एक और बता है जो आप नहीं जानते होंगे, जिमी टाटा के पास मोबाइल-टीवी भी नहीं है और देश दुनिया की जानकारी उन्हें अखबारों से ही मिलती है.

स्क्वैश खेलते हैं जिमी

दरअसल जिमी टाटा को लेकर कुछ वर्ष पहले उद्योगपति हर्ष गोयनका ने एक ट्वीट किया था और बताया था कि वह कोलाबा के फ्लैट में रहते हैं और उनकी बिजनेस में किसी तरह की दिलचस्प नहीं है. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा था कि क्या रतन टाटा के छोटे भाई जिमी टाटा के बारे में आपको पता हैं, वो कोलाबा के एक फ्लैट में रहते हैं और उन्हें बिजनेस में किसी तरह की दिलचस्प नहीं है. वो स्क्वैश अच्छा खेलते हैं और मुझे इसमें हर बार हरा देते हैं. रतन टाटा की तरह वो सुर्खियों से दूर रहते हैं.

ये भी पढ़ेः-नवरात्रि के आठवें दिन इस सरल तरीके से करें मां महागौरी की विधि विधान से पूजा, जानिए महत्व और कथा

Advertisement