• होम
  • राज्य
  • धू धूकर जल उठी महाकुंभ की सबसे महंगी डोम सिटी, मच गई अफरा तफरी

धू धूकर जल उठी महाकुंभ की सबसे महंगी डोम सिटी, मच गई अफरा तफरी

Mahakumbh: सबसे महंगी डोम सिटी में गुरुवार देर शाम आग लग गई थी। इसके काटेज नंबर-1 में आग लगने के बाद हड़कंप मच गया।

Mahakumbh
inkhbar News
  • January 31, 2025 10:40 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

प्रयागराज। महाकुंभ की सबसे महंगी डोम सिटी में गुरुवार देर शाम आग लग गई थी। इसके काटेज नंबर-1 में आग लगने के बाद हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और थोड़ी देर में आग बुझा दिया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई।

न्यायिक आयोग की टीम पहुंचेगी

इधर मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ की जांच करने के लिए आज न्यायिक आयोग की टीम प्रयागराज पहुंचेगी। रिटायर्ड जज हर्ष कुमार के नेतृत्व वाली 3 सदस्यीय टीम मेले क्षेत्र में जाकर अफसरों से पूछताछ करेगी। आयोग को एक महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपनी है।

DGP ने किया था दौरा

मालूम हो कि भगदड़ के बाद सीएम योगी काफी एक्टिव हैं। उन्होंने कल अपने दो अफसरों को मेले की जिम्मेदारी सौंपी हैं। ये दोनों अफसर कुंभ 2019 संभाल चुके हैं। IAS आशीष गोयल और भानु गोस्वामी को सीएम योगी ने तुरंत प्रयागराज भेज दिया है। ताकि वहां जाकर वो व्यवस्था को और बेहतर बना सके। वहीं मुख्य सचिव मनोज सिंह और DGP प्रशांत कुमार भी कल प्रयागराज पहुंचे हुए थे।

आज 19वां दिन

बता दें कि महाकुंभ का आज 19वां दिन है। सुबह से अब तक 50 लाख लोग स्नान कर चुके हैं। वहीं 13 जनवरी से अब तक लगभग 30 करोड़ लोगों ने स्नान कर लिया है। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के मौके पर भगदड़ मच गई थी, इसमें 30 लोगों की जान चली गई। हालांकि हादसे के बाद भी अमृत स्नान चालू रहा और 8 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई।

 

संगम में बच्चा बनकर नहा रहे थे बाबा रामदेव, बगल में खड़ी थी हेमा मालिनी, हुआ कुछ ऐसा ड्रीम गर्ल की भी छूट गई हंसी

खोलिये मैं आता हूं…, 5 साल से संबंध बनाकर महिला को घुमा रहा था यह कांग्रेस सांसद, पुलिस ने डंडे मार-मारकर उतारा भूत