नई दिल्ली : दिवाली से पहले जोधपुर में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां देश के सबसे चर्चित श्रद्धा वाकर हत्याकांड की तर्ज पर एक महिला की हत्या कर उसके शव को 6 टुकड़ों में काटकर बोरे में भरकर 10 फीट गहरे गड्ढे में फेंक दिया गया। हत्या की गई महिला ब्यूटीशियन का काम करती थी। इसके साथ ही वह प्रॉपर्टी डीलिंग का कारोबार भी करती थी। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी की पत्नी को हिरासत में ले लिया है। मुख्य आरोपी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार सरदारपुर इलाके में रहने वाली अनिता चौधरी (50) के परिजनों ने तीन दिन पहले 27 अक्टूबर को सरदारपुर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने महिला की तलाश शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज में वह एक टैक्सी में जाती नजर आई। इसके बाद पुलिस ने टैक्सी नंबरों के आधार पर टैक्सी चालक को पूछताछ के लिए बुलाया। टैक्सी चालक ने बताया कि वह महिला को गंगाणा इलाके में छोड़कर गया था।
बुधवार को पुलिस टैक्सी चालक को लेकर गंगाना पहुंची। वहां पुलिस को पता चला कि जिस घर में टैक्सी चालक महिला को लेकर गया था, वह गुलामुद्दीन का घर है, जो उसकी ब्यूटी पार्लर की दुकान के पास ही रिपेयर की दुकान चलाता है। पुलिस ने गुलामुद्दीन के बारे में पूछा तो पता चला कि वह घर पर नहीं है। पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने उसके परिजनों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि महिला की हत्या कर शव को घर के सामने 10 फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया गया है।
इसके बाद पुलिस ने शव को गड्ढे से बाहर निकाला। शव छह टुकड़ों में कटा हुआ था। उसे एक बोरे में भरकर दफनाया गया था। पुलिस ने गुलामुद्दीन की पत्नी को हिरासत में ले लिया। उसका पति गुलामुद्दीन फारूकी अभी फरार है। शव को एम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पुलिस के मुताबिक महिला का गला, दोनों हाथ और दोनों पैर कटे हुए थे। शव को इस तरह काटा गया है कि ऐसा लग रहा है कि उसे ग्राइंडर से टुकड़ों में काटा गया है। पुलिस के अनुसार महिला का गला, दोनों हाथ और दोनों पैर कटे हुए हैं।
मृतका के बेटे का कहना है कि गुलामुद्दीन और उसके परिवार के लोगों ने उसकी मां को विश्वास में लेकर अपने घर बुलाया। फिर उसकी हत्या कर दी। उसने बताया कि गुलामुद्दीन से पिछले कई दशकों से पारिवारिक संबंध हैं। उसकी मां गुलामुद्दीन को अपना भाई मानती थी। आरएलपी नेता संपत पूनिया ने कहा कि जिस तरह से उदयपुर में कन्हैयालाल की गला रेतकर हत्या की गई, यह हत्या उससे भी ज्यादा जघन्य है। उन्होंने कहा कि जब तक परिवार को न्याय और मुआवजा नहीं मिल जाता, हम संघर्ष करेंगे।
यह भी पढ़ें :-
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…