October 31, 2024
Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • महिला ने जिसे माना भाई वो ही निकला कसाई, 10 फीट गहरे गड्ढे में दिया फेंक
महिला ने जिसे माना भाई वो ही निकला कसाई, 10 फीट गहरे गड्ढे में दिया फेंक

महिला ने जिसे माना भाई वो ही निकला कसाई, 10 फीट गहरे गड्ढे में दिया फेंक

  • WRITTEN BY: Manisha Shukla
  • LAST UPDATED : October 31, 2024, 4:27 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली : दिवाली से पहले जोधपुर में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां देश के सबसे चर्चित श्रद्धा वाकर हत्याकांड की तर्ज पर एक महिला की हत्या कर उसके शव को 6 टुकड़ों में काटकर बोरे में भरकर 10 फीट गहरे गड्ढे में फेंक दिया गया। हत्या की गई महिला ब्यूटीशियन का काम करती थी। इसके साथ ही वह प्रॉपर्टी डीलिंग का कारोबार भी करती थी। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी की पत्नी को हिरासत में ले लिया है। मुख्य आरोपी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार सरदारपुर इलाके में रहने वाली अनिता चौधरी (50) के परिजनों ने तीन दिन पहले 27 अक्टूबर को सरदारपुर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने महिला की तलाश शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज में वह एक टैक्सी में जाती नजर आई। इसके बाद पुलिस ने टैक्सी नंबरों के आधार पर टैक्सी चालक को पूछताछ के लिए बुलाया। टैक्सी चालक ने बताया कि वह महिला को गंगाणा इलाके में छोड़कर गया था।

घर के सामने दफनाया

बुधवार को पुलिस टैक्सी चालक को लेकर गंगाना पहुंची। वहां पुलिस को पता चला कि जिस घर में टैक्सी चालक महिला को लेकर गया था, वह गुलामुद्दीन का घर है, जो उसकी ब्यूटी पार्लर की दुकान के पास ही रिपेयर की दुकान चलाता है। पुलिस ने गुलामुद्दीन के बारे में पूछा तो पता चला कि वह घर पर नहीं है। पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने उसके परिजनों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि महिला की हत्या कर शव को घर के सामने 10 फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया गया है।

महिला का गला, दोनों हाथ और दोनों पैर कटे हुए थे

इसके बाद पुलिस ने शव को गड्ढे से बाहर निकाला। शव छह टुकड़ों में कटा हुआ था। उसे एक बोरे में भरकर दफनाया गया था। पुलिस ने गुलामुद्दीन की पत्नी को हिरासत में ले लिया। उसका पति गुलामुद्दीन फारूकी अभी फरार है। शव को एम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पुलिस के मुताबिक महिला का गला, दोनों हाथ और दोनों पैर कटे हुए थे। शव को इस तरह काटा गया है कि ऐसा लग रहा है कि उसे ग्राइंडर से टुकड़ों में काटा गया है। पुलिस के अनुसार महिला का गला, दोनों हाथ और दोनों पैर कटे हुए हैं।

अनीता गुलामुद्दीन को अपना भाई मानती थी

मृतका के बेटे का कहना है कि गुलामुद्दीन और उसके परिवार के लोगों ने उसकी मां को विश्वास में लेकर अपने घर बुलाया। फिर उसकी हत्या कर दी। उसने बताया कि गुलामुद्दीन से पिछले कई दशकों से पारिवारिक संबंध हैं। उसकी मां गुलामुद्दीन को अपना भाई मानती थी। आरएलपी नेता संपत पूनिया ने कहा कि जिस तरह से उदयपुर में कन्हैयालाल की गला रेतकर हत्या की गई, यह हत्या उससे भी ज्यादा जघन्य है। उन्होंने कहा कि जब तक परिवार को न्याय और मुआवजा नहीं मिल जाता, हम संघर्ष करेंगे।

 

यह भी पढ़ें :-

 

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन