• होम
  • राज्य
  • Agra News : ताजमहल पर शख्स ने लगाया ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा, भीड़ ने कर दी धुनाई

Agra News : ताजमहल पर शख्स ने लगाया ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा, भीड़ ने कर दी धुनाई

Agra News नई दिल्ली, Agra News  मुगल बादशाह शाहजहां के तीन दिवसीय उर्स के तीसरे दिन दुनिया के सातवें अजूबे ताज महल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जहां एक शख्स ने बीते मंगलवार को आगरा के ताजमहल पर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की. नारे लगाने वाले शख्स की हो गयी पिटाई ख़बरों की मानें […]

Agra News :
inkhbar News
  • March 2, 2022 5:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Agra News

नई दिल्ली, Agra News  मुगल बादशाह शाहजहां के तीन दिवसीय उर्स के तीसरे दिन दुनिया के सातवें अजूबे ताज महल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जहां एक शख्स ने बीते मंगलवार को आगरा के ताजमहल पर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की.

नारे लगाने वाले शख्स की हो गयी पिटाई

ख़बरों की मानें तो मंगलवार शाम को ताजमहल पर उर्स के मौके पर मुफ्त एंट्री दी जा रही थी. इस दौरान वहां काफी भीड़ भी उमड़ी हुई थी. इसी बीच ताजमहल के पूर्व और पश्चिम गेट पर भरी भीड़ कतार में खड़ी थी. साथ ही ताजमहल के मुख्य मकबरे पर भी सैकड़ों की तादाद में लोग जमा थे. मुख्य मकबरे के आगे एक शख्स ने पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया. ये सुनते ही मौजूद भीड़ ने नारा लगाने वाले सिरफिरे को पकड़ लिया. पकड़ने के बाद भीड़ ने शख्स की जमकर पिटाई कर दी. शख्स को बाद में सीआईएफएस के जवानों द्वारा पकड़ लिया गया.

शाहजहां का तीन दिवसीय उर्स को मनाया गया

बता दें की इस दौरान मुग़ल बादशाह शाहजहां के तीन दिवसीय 367वां उर्स को मनाया जा रहा था. इस दौरान ताजमहल के मुख्य गुम्बद के नीचे दफन शाहजहां और मुमताज की कबरों को लोगों के लिए खोला भी गया. तीन दिन यानि 27, 28 फरवरी और 1 मार्च को पर्यटकों के लिए ताज महल में प्रवेश नि:शुल्क रहा.

यह भी पढ़ें:

Ukraine Russia war: UNSC में रूसी हमले पर मतदान, चीन और भारत ने बनाई दूरी