अतीक की कब्जाई जमीन की होगी नीलामी! आधे दाम में मिलेंगे फ्लैट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश….वो राज्य जहां कुछ वक़्त पहले अतीक और उसके भाइयों का काफी दबदबा था। इसी राज्य में अब वो हो रहा है जो पहले कभी नहीं हुआ। कभी माफिया गरीबों की जमीनों को हथिया लेते थे लेकिन योगी सरकार आने के बाद माफियाओं की जमीनों पर गरीबों के लिए घर बनाए जा रहे […]

Advertisement
अतीक की कब्जाई जमीन की होगी नीलामी! आधे दाम में मिलेंगे फ्लैट

Amisha Singh

  • June 6, 2023 4:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश….वो राज्य जहां कुछ वक़्त पहले अतीक और उसके भाइयों का काफी दबदबा था। इसी राज्य में अब वो हो रहा है जो पहले कभी नहीं हुआ। कभी माफिया गरीबों की जमीनों को हथिया लेते थे लेकिन योगी सरकार आने के बाद माफियाओं की जमीनों पर गरीबों के लिए घर बनाए जा रहे हैं। प्रयागराज के संगम नगरी में माफिया अतीक अहमद की खाली पड़ी जमीन पर गरीबों के लिए अपार्टमेंट बनकर तैयार हैं।

अब गरीबों को जल्द ही उनके सपनों के घर की चाबी मिलेगी। इसके लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA ) जल्द ही तारीखों का ऐलान करेगा। इन घरों को पूरी तरह भगवा रंग में रंग दिया गया है। साज-सज्जा का काम तेजी से पूरा किया गया।

 

➨ 1731 वर्ग मीटर ज़मीन पर बने अपार्टमेंट

इन फ्लैटों का बंटवारा लॉटरी से किया जाएगा। PDA के अधिकारी इन घरों की निगरानी कर रहे हैं। आपको बता दें कि लूकरगंज इलाके में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से खाली कराई गई जमीन पर गरीबों के लिए अपार्टमेंट बनाए जा रहे हैं। कुल 76 फ्लैट 1731 वर्ग मीटर जमीन पर बनकर तैयार है, जिसे जल्द ही लॉटरी के जरिए गरीबों को दिया जाएगा।

 

➨ 6 हजार से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया

माफिया की जमीन पर अपार्टमेंट पाने को लेकर काफी होड़ लगी हुई थी। PDA में इसके लिए 6 हजार 60 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। इसलिए डूडा के माध्यम से इसकी जांच की गई और ऐसे में जो जो उपयुक्त होगा, उसे नाम निकाला जाएगा। खबर है कि लॉटरी के जरिए 76 लोगों को घर मिलेगा ।

 

➨ अपार्टमेंट में कौन-सी सहूलियतें होगी?

इस 4 मंजिला इमारत में पार्किंग, एक कॉमन रूम और सोलर लाइट होगी। यह फ्लैट पूरी तरह से हरा-भरा होगा। लोगों को 6 लाख में एक अपार्टमेंट मिलेगा, जिसमें से 1.5 लाख भारत सरकार की ओर से और एक लाख राज्य सरकार की ओर से अनुदान के रूप में दिए जाएंगे। योजना के तहत चुने गए लोगों को इस फ्लैट के लिए साढ़े तीन लाख रुपये का भुगतान करना होगा।

 

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

Advertisement