तमिलनाडु में नहीं दिखाई जाएगी The Kerala Story, विवाद के बीच लिया फैसला

चेन्नई: 5 मई को रिलीज़ हुई फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ इस समय पूरे देश में विवाद से घिरी हुई है. अदा शर्मा स्टारर इस फिल्म को लेकर कई राज्यों में कई तरह की मांग उठ रही है. इसी कड़ी में तमिलनाडु की मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने इस फिल्म को थिएटर में दिखाने से इनकार कर दिया […]

Advertisement
तमिलनाडु में नहीं दिखाई जाएगी The Kerala Story, विवाद के बीच लिया फैसला

Riya Kumari

  • May 7, 2023 4:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चेन्नई: 5 मई को रिलीज़ हुई फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ इस समय पूरे देश में विवाद से घिरी हुई है. अदा शर्मा स्टारर इस फिल्म को लेकर कई राज्यों में कई तरह की मांग उठ रही है. इसी कड़ी में तमिलनाडु की मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने इस फिल्म को थिएटर में दिखाने से इनकार कर दिया है. तमिलनाडु मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने ऐलान किया है कि पूरे राज्य में रविवार को फिल्म की स्क्रीनिंग रोक दी जाएगी.

फैसले के पीछे दिया ये तर्क

एसोसिएशन ने तर्क दिया है कि इस फिल्म से राज्य में ‘लॉ एंड ऑर्डर के लिए खतरा’ बन सकता है. साथ ही जनरल पब्लिक से फिल्म को मिला ठंडा रिस्पॉन्स भी एक कारण बताया जा रहा है. दूसरी ओर कई राजनीतिक संगठनों ने तमिलनाडु में धमकी दी है कि अगर किसी सिनेमा हॉल में फिल्म दिखाई गई तो उसे बंद करवा दिया जाएगा. बता दें, शनिवार को यानी फिल्म रिलीज़ होने के एक दिन बाद तमिलार काची (NTK) पार्टी ने चेन्नई में ‘द केरल स्टोरी’ की रिलीज के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था. संगठन के व्यवस्थापक, एक्टर-डायरेक्टर सीमन के नेतृत्व में फिल्म के खिलाफ ये प्रदर्शन किया गया था. हालांकि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार भी कर लिया.इसी कड़ी में अब तमिलनाडु में इस विवादित फिल्म को लेकर ये फैसला लिया गया है.

फिल्म ने की शानदार ओपनिंग

एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. यह फिल्म एक सिमित बजट के साथ बनाई गई है और यह फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही काफी विवादों में आ गया और इन्हीं विवादों ने फिल्म को खूब सुर्ख़ियों में लाया है. बताया जा रहा है कि ‘द केरल स्टोरी’ को बॉक्स ऑफिस पर इन सारी विवादों का पूरा फायदा मिलता दिखाई दे रहा है. फिल्म के डायरेक्टर सुदिप्तो सेन की ‘द केरल स्टोरी’ ने पहले दिन ही शानदार ओपनिंग से सभी को सरप्राइज कर दिया है. शुक्रवार को फिल्म ने 8.03 करोड़ रुपये कमाई की और जबरदस्त स्टाइल में अपने बॉक्स ऑफिस धमाल मचाया है. शनिवार को इस फिल्म ने सिनेमाघरों में खूब भीड़ इकठ्ठा की. वीकेंड पर भी फिल्म जोरदार कमाई के लिए पूरी तरह से तैयार है और इस साल की पहली स्लीपर हिट बनने के लिए तैयार है.

Lok Sabha election 2019 Opinion Poll: लोकसभा चुनाव 2019 ओपिनियन पोल सर्वे में एनडीए को जीत, यूपीए को भारी बढ़त

Academics 4 Namo Campaign: पीएम नरेंद्र मोदी के एकेडेमिक्स फॉर नमो अभियान से जुड़े देशभर के 1500 से भी ज्यादा प्रोफेसर, विचारक और बुद्धिजीवी

 

Advertisement