Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Kanjhawala Horror: बढ़ाई गई आरोपियों की न्यायिक हिरासत, लड़की को कार से घसीटने का है आरोप

Kanjhawala Horror: बढ़ाई गई आरोपियों की न्यायिक हिरासत, लड़की को कार से घसीटने का है आरोप

कंझावला: नए साल पर दिल्ली के बाहरी इलाके कंझावला में हुए हिट-रन-और ड्रैग मामले के पाँचों आरोपियों की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है. मंगलवार(14 मार्च) को दिल्ली की एक अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए केस के सभी आरोपियों को अगले 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बता दें, […]

Advertisement
(Kanjhawala case)
  • March 14, 2023 7:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कंझावला: नए साल पर दिल्ली के बाहरी इलाके कंझावला में हुए हिट-रन-और ड्रैग मामले के पाँचों आरोपियों की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है. मंगलवार(14 मार्च) को दिल्ली की एक अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए केस के सभी आरोपियों को अगले 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बता दें, पुलिस ने इस पूरे मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिसमें सभी आरोपियों की पहचान, 26 वर्षीय दीपक खन्ना, 25 वर्षीय अमित खन्ना, 27 वर्षीय कृष्णा, 26 वर्षीय मिथुन और मनोज मित्तल के तौर पर ही थी. गौरतलब है कि आज इन सभी आरोपियों की न्यायिक हिरासत ख़त्म हो रही थी जिसे बढ़ाकर 28 मार्च तक के लिए कर दिया गया है. मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अजय सिंह परिहार ने यह फैसला सुनाया है.

क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि इस केस के दो अन्य आरोपियों आशुतोष भारद्वाज और अंकुश को पहले ही बेल मिल चुकी है. वही अन्य आरोपी दीपक खन्ना की जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया था. दिल्ली पुलिस ने कुछ समय पहले ही इस मामले में हत्या की धारा 302 को भी जोड़ दिया है. इससे पहले इस मामले में हत्या की धाराओं का कोई ज़िक्र नहीं किया गया था. याद दिला दें, ये पूरा मामला 31 दिसंबर की रात उस समय हुआ जब 20 साल की अंजलि अपनी स्कूटी से घर की ओर जा रही थी. इस दौरान उसकी स्कूटी की टक्कर गाड़ी से होती है जहां अंजलि कार के नीचे फंस जाती है.

हत्या की धारा भी जुड़ी

आरोप है कि कार चलाने वाले और उसमें बैठे सभी युवकों को पता था कि उनकी गाड़ी के नीचे अंजलि फंस गई है लेकिन किसी ने भी गाड़ी को नहीं रोका. इसी कड़ी में अंजलि 12 किलोमीटर तक घसीटती गई जहां उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. रात के सन्नाटे में आरोपी अंजलि को सुल्तानपुरी से कंझावला तक घसीटने के बाद फरार हो गए.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement