नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी की जीत के बाद दिल्ली का माहौल बदल गया है. जहां आम आदमी पार्टी ने पहली बार दिल्ली एमसीडी की गद्दी अपने नाम की है. ऐसे में आम आदमी पार्टी के अंदर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. MCD में धमाकेदार जीत के बाद आम आदमी पार्टी कैंप में जश्न मनाया जा रहा है. इसी बीच आप कार्यकर्ताओं का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को भाजपा सांसद मनोज तिवारी के गाने रिंकिया के पापा पर जबरदस्त डांस करते हुए देखा जा सकता है.
वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जहां सभी कार्यकर्त्ता धमाकेदार डांस और मस्ती कर रहे हैं. कई सोशल मीडिया यूज़र्स आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की इस मस्ती को भाजपा को चिढ़ाने का बहाना भी बता रहे हैं. बता दें, ये गाना दिल्ली से भाजपा के सांसद मनोज तिवारी का है जो काफी मशहूर है. इस वीडियो को आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकॉउंट से ट्वीट किया है.
तय हो चुका है दिल्ली में अब एमसीडी में भी केजरीवाल सरकार ही होगी. जहां आम आदमी पार्टी को कुल 134 सीटों पर बहुमत मिली है. वहीं बात करें भाजपा की तो पार्टी ने 104 सीटों पर जीत हासिल की है. पहली बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी एमसीडी में नज़र आएगी. जहां धमाकेदार जीत के बाद आप ने बीजेपी-कांग्रेस पर जमकर तंज कसा है. भले ही आम आदमी पार्टी ने दिल्ली एमसीडी में जीत हासिल कर ली है लेकिन पार्टी के वोट शेयर किसी और ही तरह इशारा कर रहे हैं.
देशभर की निगाहें राजधानी के एमसीडी चुनावों के परिणामों पर थी. यही कारण है कि दिल्ली स्टेट इलेक्शन कमिशन की आधिकारिक वेबसाइड नतीजों के दौरान कई बार क्रैश भी हुई. यदि हम चुनाव के वोटशेयर पर नज़र डालें तो आम आदमी पार्टी का वोटशेयर 42.05 प्रतिशत रहा. पिछली बार के मुकाबले इस बार आम आदमी पार्टी को 16 फीसद अधिक वोट मिले हैं. हैरानी की बात ये है कि भले ही दिल्ली एमसीडी में भाजपा हार गई हो लेकिन वोट शेयर के मामले में उसका रिकॉर्ड बिगड़ा नहीं है. इस साल बीजेपी का वोट शेयर 39.09 प्रतिशत रहा जो पिछले चुनावी साल के मुकाबले 3 प्रतिशत अधिक है. वहीं तीसरे नंबर की पार्टी कांग्रेस की बात करें तो दिल्ली एमसीडी में उनका वोट शेयर घटा है. जहां कांग्रेस का वोट शेयर 10 फीसद घटकर 11.68 प्रतिशत रहा.
भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गाँधी ने छत पर खड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं को दी फ्लाइंग किस
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…