Advertisement

Bihar: गलवान शहीद के पिता की गिरफ्तारी का मुद्दा पहुंचा विधानसभा , विधायकों का वॉकआउट

पटना: गलवान घाटी में देश की रक्षा करते हुए जान गंवाने वाले सैनिक के पिता की गिरफ्तारी मामला अब विधानसभा तक पहुँच चुका है. अब इस मामले में जांच होगी. बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी ने इस बात की जानकारी दी है. स्पेशल टीम इस मामले में जांच करेगी. बिहार के पुलिस महानिदेशक ने बताया […]

Advertisement
Bihar: गलवान शहीद के पिता की गिरफ्तारी का मुद्दा पहुंचा विधानसभा , विधायकों का वॉकआउट
  • March 1, 2023 5:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: गलवान घाटी में देश की रक्षा करते हुए जान गंवाने वाले सैनिक के पिता की गिरफ्तारी मामला अब विधानसभा तक पहुँच चुका है. अब इस मामले में जांच होगी. बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी ने इस बात की जानकारी दी है. स्पेशल टीम इस मामले में जांच करेगी. बिहार के पुलिस महानिदेशक ने बताया है कि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. इस पूरे मामले की जांच के लिए एक टीम गठित कर निर्देश दिए गए हैं. यदि कोई पुलिस पदाधिकारी या फिर कर्मी इस मामले में दोषी पाए गए तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई है.

छवि

 

क्या है पूरा मामला?

 

बता दें, ये पूरा मामला साल 15 जून 2020 की रात भारत और चीन के बीच लद्दाख में हुई झड़प में शहीद होने वाले जय किशोर सिंह से जुड़ा हुआ है. जय किशोर सिंह वैशाली के जंदाहा थाना क्षेत्र के कजरी बुजुर्ग गांव के रहने वाले है. वह केवल 20 साल की उम्र में शहीद हो गए थे. 25 फरवरी 2023 की रात स्थानीय थाना प्रभारी पुलिस ने शहीद के पिता राज कपूर सिंह को गिरफ्तार कर लिया था.

पुलिस पर भी मारपीट का आरोप

दरअसल शहीद के पिता पर आरोप है कि उन्होंने जय किशोर सिंह की प्रतिमा जिस जमीन पर लगाई है उसके पीछे निजी व्यक्ति की जमीन है. इसके अलावा प्रतिमा जिस जमीन पर लगाई गई है वह बिहार सरकार की जमीन बताई जा रही है. पड़ोस के रहने वाले व्यक्ति ने इस बात का विरोध किया और उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज़ करवा दी. यह शिकायत SC-ST एक्ट के तहत दर्ज़ की गई है. शिकायत होने के बाद स्थानीय पुलिस ने शहीद जवान के पिता को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस पर भी गंभीर आरोप है जहां आरोप लगाया गया है कि शहीद के पिता को खूब पीटा गया है.

भाजपा ने उठाया मुद्दा

बजट सत्र के तीसरे दिन बुधवार को सदन में यह मुद्दा उठा. भाजपा ने सदन में इस मुद्दे को काफी गंभीरता से उठाया और बीजेपी विधायक सदन से वॉकआउट कर गए. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का कहना है कि सरकारी जमीन पर शहीद की याद में स्मारक बना तो इससे पुलिस प्रशासन को क्या दिक्कत होगी? पुलिस ने शहीद के पिता को गिरफ्तार क्यों किया और उनकी पटाई क्यों की गई?

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement