September 20, 2024
  • होम
  • अतीक के वकील की गली में फेंका बम, पुलिस बोली इस मामले को वकील से न जोड़ें

अतीक के वकील की गली में फेंका बम, पुलिस बोली इस मामले को वकील से न जोड़ें

  • WRITTEN BY: Amisha Singh
  • LAST UPDATED : April 18, 2023, 9:03 pm IST

प्रयागराज: मफिया अतीक अहमद के वकील के घर के पास बम गिराए जाने की खबर से सनसनी मच गई थी। इसी मामले को लेकर अब पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। खबर है कि पुलिस कमिश्नर ने बयान जारी कर बताया कि किसी दूसरे मामले को अतीक के वकील के घर बम हमले से जोड़ा जा रहा है। प्रयागराज पुलिस कमिश्नर ने एक बयान जारी कर कहा, ‘कटरा के गोबर गली में बम होने की सूचना मिलने के बाद कर्नलगंज पुलिस मौके पर तैनात है। जांच के दौरान सामने आया कि दो पक्षों के बीच विवाद में बम फेंका गया। घटनास्थल पर किसी को चोट की खबर नहीं है। पूरी मामले की जांच की जा रही है। अतीक अहमद के वकील के घर पर हमला पूरी तरह झूठा है। कृपया भ्रामक खबरें न फैलाएं।”

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचने पर पता चला कि हर्षित सोनकर नाम के युवक का रौनक, आकाश सिंह और छोटे से पैसों को लेकर विवाद हो गया और इसी बात को लेकर सोनकर ने रौनक, आकाश और छोटे का पीछा किया और उन पर देसी बम फेंके।

 

➨ क्या बोला अतीक अहमद का वकील

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा ने कहा कि बम की खबर फर्जी है क्योंकि मेरा घर उस जगह पर नहीं है जहां बम गिराया गया था। मेरे बारे में बुरी खबर मत फैलाओ। वैसे जानकारी के बता दें कि शनिवार की रात (15 अप्रैल) को पुलिस हिरासत में अस्पताल जा रहे अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की तीन युवकों ने हत्या कर दी थी। इसके बाद से पूरे शहर में स्थिति नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने कहा था कि तीनों हमलावर पत्रकार बनकर आए थे और सरेआम ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर इस शूटआउट को अंजाम दिया।

 

 

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

 

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन