Advertisement

Uttarakhand Weather: बारिश के साथ लैंडस्लाइड ने मचाई तबाही, बद्रीनाथ हाईवे बंद

देहरादून: पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है, इसी बीच मौसम विभाग द्वारा सोमवार (24 जुलाई) से उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते येलो अलर्ट जारी किया था.आज सुबह से हो रही बारिश के कारण उत्तराखंड के अनेक स्थानों पर भूस्खलन हो रहा है. उत्तराखंड के बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग […]

Advertisement
Uttarakhand Weather: बारिश के साथ लैंडस्लाइड ने मचाई तबाही, बद्रीनाथ हाईवे बंद
  • July 25, 2023 3:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

देहरादून: पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है, इसी बीच मौसम विभाग द्वारा सोमवार (24 जुलाई) से उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते येलो अलर्ट जारी किया था.आज सुबह से हो रही बारिश के कारण उत्तराखंड के अनेक स्थानों पर भूस्खलन हो रहा है. उत्तराखंड के बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी लैंडस्लाइड की घटना हुई है ऐसे में सड़क यातायात बाधित हो गया है.

भूस्खलन से बद्रीनाथ यात्रा बंद

उत्तराखंड के चमोली जिले के केमड़ा के पास लगभग 100 मीटर तक सड़क पानी के साथ बह गई है. जिससे बद्रीनाथ की यात्रा पर जा रहे श्रद्धालु बीच रास्ते में फंस गए हैं. उनको निकालने का काम जारी है. प्रशासन क्षतिग्रस्त हुई सड़क को मरम्मत करने में जुटा हुआ है. साथ ही सरकार की तरफ से प्रशासन को आदेश दिया गया है कि जब तक मार्ग को दुरुस्त नहीं कर लिया जाता है, बद्रीनाथ यात्रा रोक दी जाए. इसके अलावा बारिश के कारण भूस्खलन होने से प्रदेश के कई अन्य NH भी बंद हो गए है.

बारिश का अलर्ट

IMD ने उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, प्रदेश के अल्मोड़ा जिले में सबसे अधिक बारिश हो रही है. बता दें कि पहले ही अल्मोड़ा में सामान्य से 137 फीसदी बारिश अधिक हुई है. ऐसे में यहां भी भूस्खलन की सम्भावना बनी हुई है.

सूचना प्रबंधन अधिकारी ने क्या कहा

आपदा प्रबंधन के हवाले से सूचना प्रबंधन अधिकारी रविंद्र नेगी ने कहा कि, उत्तराखंड में हो रही बारिश से भूस्खलन होने से बद्रीनाथ हाईवे के टूट गया है. जिससे बद्रीनाथ की यात्रा पर निकले कई श्रद्धालु रास्ते में ही फंस गए हैं. ऐसे में वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से निकला जा रहा है. साथ ही सरकार ने लोक निर्माण विभाग को बाधित हुई सड़क को तत्काल खुलवाने का निर्देश दिया है.

कुछ भी कहिए PM मोदी… हम INDIA हैं, प्रधानमंत्री के तंज पर राहुल गांधी का ट्वीट

Advertisement