October 26, 2024
Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • हरियाणा में भारी बारिश के आसार 15 जिलों में येलो अलर्ट जारी
हरियाणा में भारी बारिश के आसार 15 जिलों में येलो अलर्ट जारी

हरियाणा में भारी बारिश के आसार 15 जिलों में येलो अलर्ट जारी

  • WRITTEN BY: Vikash Singh
  • LAST UPDATED : July 19, 2023, 1:22 pm IST
  • Google News

चंडीगढ़: पूरे उत्तर भारत में हो रही लगातार बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार 18 जुलाई को प्रदेश के कई जिलों में दिन भर बारिश होती रही. IMD ने हरियाणा में इस पूरे सप्ताह बारिश होने के आसार जताए हैं. उनकी की माने तो इस हफ्ते प्रदेश में बारिश के साथ मौसम सुहावना बना रहेगा. 15 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

उत्तर पश्चिम में बना है लो प्रेसर जोन

चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग की माने तो पश्चिमोत्तर भारत में अगले कुछ दिनों में अधिक बारिश होने की सम्भावना है. इसके पीछे उन्होंने कारण बताया कि पंजाब, हरियाणा जैसे देश के उत्तर पश्चिमी जिलों में एक लो प्रेसर जोन बन रहा है. आने वाले समय में अरब सागर की तरफ से आने वाली हवाएं अपने साथ नमी लेकर आगे बढ़ेंगी जिससे और अधिक बारिश होने के आसार है.

IMD ने क्या कहा

IMD की तरफ से हरियाणा के 15 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया. मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ समेत पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, यमुनानगर, फरीदाबाद, रोहतक, जिलों में बारिश हो सकती है.

राजधानी दिल्ली को बाढ़ से राहत

हरियाणा से लगे हुए प्रदेश दिल्ली में एक हफ्ते बाद नदी का जलस्तर नीचे चले जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है. जनजीवन अब सामान्य होने लगा है. साथ ही MCD ने गलियों की साफ सफाई का काम भी शुरू कर दिया है. बता दें पिछले एक सप्ताह से दिल्ली में यमुना का जलस्तर काफी बढ़ गया था. नदी से सटे इलाको में लोगों के घरों में बाढ़ का पानी चले जाने से लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा था. स्थिती सामान्य होने पर अब लोग वापस अपने घरों की तरफ जाने लगे हैं

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन