Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कलयुग का युधिष्ठिर बना पति, जुए में सब लुट जाने पर पत्नी को लगाया दांव पर, भारी पड़ी करतूत

कलयुग का युधिष्ठिर बना पति, जुए में सब लुट जाने पर पत्नी को लगाया दांव पर, भारी पड़ी करतूत

लखनऊ:  आपने जुए में हार जीत के कई मामले सुने होंगे। उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक व्यक्ति कलयुग का युधिष्ठिर बन गया और अपनी पत्नी को जुए में हार बैठा। जब पत्नी को इस बात की जानकारी हुई तो उसने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इसमें महिला ने आपबीती सुनाई फिर […]

Advertisement
कलयुग का युधिष्ठिर बना पति, जुए में सब लुट जाने पर पत्नी को लगाया दांव पर, भारी पड़ी करतूत
  • September 13, 2024 10:51 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

लखनऊ:  आपने जुए में हार जीत के कई मामले सुने होंगे। उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक व्यक्ति कलयुग का युधिष्ठिर बन गया और अपनी पत्नी को जुए में हार बैठा। जब पत्नी को इस बात की जानकारी हुई तो उसने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इसमें महिला ने आपबीती सुनाई फिर उसने थाने में जाकर पति और उसके दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज कराया।

जमीन बेच कर जुआ खेलता है पति

यह अनोखा मामला शाहबाद क्षेत्र के एक गांव का है। यहां रहने वाली एक महिला ने वीडियो बनाकर अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए। उसने कहा- मेरे पति को जुआ खेलने की बुरी आदत है। वह हर दिन अपने दोस्तों के साथ जुआ खेलता है। वह काम पर भी नहीं जाता। इस चक्कर में उसने घर का सारा पैसा खर्च कर दिया और जमीन भी बेच दी। जब उसे कुछ नहीं मिला तो उसने मुझे जुए में दांव पर लगा दिया और हार गया। पत्नी ने कहा ‘इस बात की जानकारी मिलते ही मैं टूट गई।मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरा पति मेरे साथ ऐसा कर सकता है।’

पुलिस ने दिए जांच के आदेश

महिला का यह वीडियो कुछ ही देर में वायरल हो गया। महिला ने पुलिस में जाकर अपने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। वह एसपी विद्या सागर मिश्रा से भी मिली। इसके बाद एसपी ने पुलिस को आरोपी पति और उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया। एसपी ने कहा हमने पुलिस को मामले की गंभीरता से जांच करने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

Also Read-मिलेगी बेल या रहेंगे जेल में,केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोट में फैसला आज

मुसलमान यहां क्या कर रहे, 57 देश हैं वहां जाएं? राहुल के फेवरेट शंकराचार्य ने मुस्लिमों को दी भारत छोड़ने की चेतावनी

Advertisement