Inkhabar logo
Google News
दिल्ली वालों के लिए रहा सीजन का सबसे गर्म दिन, पारा पंहुचा 42.5 डिग्री

दिल्ली वालों के लिए रहा सीजन का सबसे गर्म दिन, पारा पंहुचा 42.5 डिग्री

नई दिल्ली: शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के मौसम ने दिल्लीवासियों के पसीने ही छुड़ा दिए. चिलचिलाती धूप ने एक बार फिर दिल्ली के लोगों को तपाने वाली गर्मी का एहसास करवा दिया है. इस दौरान तेज गर्मी के चलते दिल्लीवासियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. महज 24 घंटों के अंदर तापमान 4 डिग्री तक बढ़ गया. गुरुवार को दिल्ली का तापमान 38.6 डिग्री तक था लेकिन शुक्रवार को ये बढ़कर 42.5 डिग्री पहुंच गया है.

अधिकतम पारा 3 डिग्री हाई

शुक्रवार को न्यूनतम तापमान की बात करें तो दिल्ली में तामपान 19.3 डिग्री रहा और अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक पहुंचा. इस साल में ये पहली बार है जब दिल्ली में तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज़ किया जा रहा है. दरअसल पिछले दिनों बारिश ने दिल्ली और आस पास के इलाकों का मौसम सुहाना कर दिया था. पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली के लोगों को गर्मी से राहत थी लेकिन तापमान में बढ़ोतरी अब महसूस की जा सकती है. दोपहर के समय भी दिल्ली में गर्म हवाएं चली जिससे गर्मी ज़्यादा महसूस हो रही थी.

आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम

दोपहर की चिलचिलाती धूप में पारा 42.5 डिग्री पहुंचा जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. अगले तीन दिनों में तापमान अधिकतम 42 से 43 डिग्री जा सकता है. आने वाले तीन दिनों में दिल्ली में तेज हवाओं का प्रकोप भी देखने को मिल सकता है जिसकी रफ़्तार 25 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटा हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में आसमान आने वाले दिनों में साफ़ रहने की संभावना है. शाम के समय धूल भरी आंधी भी चल सकती है. 16 मई को दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया गया है जिससे अधिकतम तापमान में कुछ गिरावट देखने को मिलेगी.

Weather Today News: Himachal और Kashmir में बर्फवारी, दिल्ली में बढ़ेगी ठंड

Tags

12 मई वेदर फॉरकास्टCyclone MochaCyclone Mocha Heavy rainDelhi TemperatureDelhi weatherDelhi Weather UpdateHeatwavehindi newsIMD Heatwave AlertIMD Temperature AlertMay 12 Weather ForecastMeteorological DepartmentNews in HindiThe hottest day of the season for the people of Delhithe mercury reached 42.5 degreestoday temperatureToday WeatherWhere Will It Rainआईएमडी टेम्प्रेचर अलर्टआईएमडी हीटवेब अलर्टआज का तापमानटुडे वेदरदिल्‍ली के मौसम का हालदिल्ली तापमानदिल्ली वेदरदिल्ली वेदर अपडेटबारिश कहां होगीमौसम विभागसाइक्लोन मोचासाइक्लोन मोचा भारी बारिशहीटवेव
विज्ञापन