लखनऊ। प्रयागराज के नैनी से एक महिला प्रिंसिपल और विधायक के बीच तीखी नोंक-झोंक की बात सामने आ रही है। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती के मौके पर स्कूल में एक कार्यक्रम को लेकर दोनों में तीखी नोक-झोक हुई थी।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को लेकर स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका कल्पना त्यागी और करछना के मौजूदा विधायक पीयूष रंजन निषाद के बीच जुबानी जंग देखने को मिली। इस नोक-झोक के बाद बीएसए ने महिला प्रिंसिपल को जनप्रतिनिधि के साथ अभद्रता करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है।
बता दें कि प्रयागराज के नैनी में पूर्व पीएम अटल की जयंती पर स्कूल और पंचायत भवन के परिसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका करछना के विधायक पीयूष रजंन निषाद पर भड़क गई, इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला प्रिंसिपल बिना किसी सूचना के परिसर में कार्यक्रम कराए जाने पर नाराज दिख रही है। वीडियो में वो कहती हुई दिख रही है कि ‘ आप कोई ब्रह्मा नहीं है, हमको सस्पेंड करा दें। हमारी जान नहीं ले लेंगे, सिर्फ यहीं से हमारी रोटी नहीं चलती है। ‘
वायरल वीडियो में विधायक और उनके समर्थक प्रधानाध्यापिका को ये समझाने का प्रयास करते हुए दिख रहे हैं कि ये आयोजन स्थल सिर्फ स्कूल का ही नहीं बल्कि पंचायत भवन का भी है। इस पर महिला कहती हुई दिख रही है, मै इस स्कूल की प्रिंसिपल हूं, क्या मेरा कोई अस्तित्व नहीं है? मेरा औचित्य नहीं है? मुझे एक सूचना देनी चाहिए थी कि मेरे परिसर में कार्यक्रम हो रहा है।
गौरतलब है कि पूरा मामला संविलियन विद्यालय अरैल स्थित पंचायत भवन का है। यहां पर अटल जयंती के मौके पर सुशासन दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। स्कूल की महिला प्रिंसिपल कल्पना त्यागी पर ऐसा आरोप है कि वो कार्यक्रम के बीच में करछना के विधायक पीयूष रंजन निषाद से उलझ गईं। उन्होंने बिना उनकी अनुमति के परिसर में कार्यक्रम कराए जाने पर आपत्ति जताई। जिसकी जानकारी विधायक ने बीएसए प्रवीण कुमार को दी। बीएसए ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए महिला प्रिंसिपल को निंलबित कर दिया है।
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…