Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • शादी की खुशियां मातम में बदली, डीजे बॉक्स पर बैठा था युवक, करंट लगते ही गई जान

शादी की खुशियां मातम में बदली, डीजे बॉक्स पर बैठा था युवक, करंट लगते ही गई जान

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक ऐसा हादसा हुआ, जहां एक घर में शादी की खुशियां पल में मातम में बदल गई। बताया जा रहा है कि यहां एक युवक डीजे बॉक्स पर बैठकर गाना सुन रहा था। इसी दौरान डीजे में करंट प्रवाहित होने लगा, जिसकी चपेट में युवक आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

Advertisement
happiness of the wedding
  • December 6, 2024 12:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक ऐसा हादसा हुआ, जहां एक घर में शादी की खुशियां पल में मातम में बदल गई। बताया जा रहा है कि यहां एक युवक डीजे बॉक्स पर बैठकर गाना सुन रहा था। इसी दौरान डीजे में करंट प्रवाहित होने लगा, जिसकी चपेट में युवक आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

परिवार में छाया मातम

जानकारी के अनुसार यह मामला उत्तर प्रदेश के रायबरेली में डीह थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। घटना बुधवार रात लगभग 12 बजे, की है। यहां रहने वाले नंदू कुमार पाल के घर शादी थी और बारात आई हुई थी। द्वारचार के समय डीजे बज रहा था और उसी दौरान डीजे पर उसके कर्मचारी सवार थे। डीजे के ठीक सामने बिजली की लाइन थी और उसी की चपेट में आने से युवक को करंट लगा और वह जमीन पर गिर पड़ा। लोगों ने उसके गिरते ही उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। शादी की खुशियां इस घटना के बाद मातम में बदल गईं और पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

एक की हालत गंभीर

इस घटना में बीच-बचाव करने वाले लोगों को भी करंट ने अफनी चपेट में ले लिया। इस घटना में तीन और लोग घायल हो गए। घटना के बाद मृतक समेत तीन घायल युवकों को सीएचसी ले जाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया और कहा कि घायलों में एक की हालत गंभीर है। एक घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. हालांकि, शांत माहौल में शादी की बाकी रस्में पूरी की गईं। डीह थाना प्रभारी शिवकांत पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Also Read…

Video: लो जी अब भूत भी करने लगे एक्सरसाइज, चलती मशीनों को देखकर पुलिस भी हुई हैरान, देखें वीडियो

बाबरी विध्वंस की बरसी पर लड्डू गोपाल लेकर मथुरा मस्जिद पहुंच गईं हिंदू महिलाएं, उबला मुस्लिमों का खून

Advertisement